अपने Instagram अकाउंट के Bio,About Us,को attractive बनाएं जिससे आपका प्रोफाइल प्रोफेशनल लगे और अकाउंट को प्रोफेशनल मोड में चेंज करके रखें
Instagram रोज कुछ न कुछ Video या Stories जरुर डालें जिससे आप अपने फॉलोअर्स की नज़र में एक्टिव दिखेंगे |
Instagram पर ट्रेंडिंग विडियो पर रील्स बनाये जिससे आपके फॉलोअर्स में बहोत जल्दी बढ़ोतरी होगी Reels बनाने से आपके famous होने की संभावना बढ़ जाती है |
यदि आप लोगो को फॉलो करतें है तो आपको उसके बदले में फॉलो बैक भी मिलता है पर एक दिन में 50-60 लोगो से ज्यादा व्यक्ति को फॉलो न करें
ज्यादा से ज्यादा लाइव आने की कोशिश करें साथ ही अपने प्रोफाइल में अपनी डेली एक्टिविटीज की स्टोरीज भी लगायें जो की आपके फॉलोअर्स को पसंद आये |
किसी फेमस Instagram Id वाले के साथ Collab करें और Live आने की कोशिश करें जिससे आपकी पॉपुलैरिटी बढ़ेगी और आप खुद को फॉलो करने के लिए भी कह सकतें है |
अपने Instagram पोस्ट और Videos में Hashtag का इस्तेमाल करें जो जिससे आपके उस पोस्ट से ज्यादा से ज्याद लोग जुड़ेंगे और आपको फॉलो करेंगे |
अपना कोई भी पोस्ट डालने से पहले वह ट्रेंड में है या नहीं जरुर चेक करें और थोडा रिसर्च करके ट्रेंडिंग टॉपिक पर ही पोस्ट डालें |
दुसरो के द्वारा डालें गयें पोस्ट पे like और कमेंट करते रहें जो भी आपको अच्छा लगे इससे आपके like और कमेंट बढ़ेंगे |
यदि आप जल्दी फॉलोअर्स बढ़ाना चाहतें है तो Instagram पर Paid Ads भी चला सकतें है जिससे आपके फॉलोअर्स तुरंत बढ़ जायेंगे |