Google 1998 में कैसा दीखता था आपको यह जानना है तो Google सर्च में जाकर Google In 1998 लिख कर देखें आपको दिख जायेगा की Google 1998 में कैसा दीखता था |
यदि आपके पास सिक्का नहीं है और आपको टॉस करना है तो आपके लिए यह काम गूगल कर सकता है बस आपको गूगल सर्च में जाकर Flip a coin लिखना है और आपका काम हो गया |
Google को आप घुमाना चाहतें है तो बस सर्च में जाकर "Do A Barrel Roll" सर्च करें आपको Google सर्च पूरा एक चक्कर घूम जायेगा है न मजेदार ट्रिक|
आप Google पर Askew लिख कर सर्च करें आपको देखने में लगेगा की Google का रिजल्ट थोडा टेढ़ा शो हो रहा है यह कोई एरर नहीं है केवल एक मजेदार ट्रिक है |
Google ने शुरू से लेकर कर आज तक कितने बार अपना लोगो बदला है इसको देखने के लिए सर्च में Google Logo History लिखें आपको दिखने लगेगा |
एक मजेदार ट्रिक यह है कि जैसे ही आप सर्च में जाकर blink html सर्च करतें है तो Google पर जितने HTML वर्ड या blink word होते है वह दिवाली की बल्ब की तरह blink करने लगतें हैं |
बिना इन्टरनेट के भी Google आपको बोर नहीं होने देता जब भी आप कुछ सर्च करते है और इन्टरनेट नहीं है तो एक आइकॉन बना आता है उसपे टच या क्लिक करे आपको मारिओ की तरह गेम खेलने को मिलेगा |
किसी भी बड़े नंबर को जानने के लिए की वह कितना है आप google Search में जाकर उस नंबर को टाइप कर दें उसके बाद = लगा कर English लिख दें | Ex - 151557626=English आपको अपना जवाब मिल जायेगा |
इसी तरह Google के और मजेदार ट्रिक को जानना चाहतें है तो Google में elgoog लिखे और पहले लिंक पर जाएँ आपको जितने भी मजेदार ट्रिक्स है सारी मिल जाएँगी |