Whatapp के बारे में कौन नहीं जानता यह हमारे लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर है जो की बेस्ट विडियो कॉल एप्लीकेशन हैं |
दूसरा सबसे बेस्ट App Google का Duo है जिसमे बहोत अच्छे से विडियो कॉल हो सकता है साथ ही इसमें ग्रुप विडियो कॉल भी कर सकतें है
विडियो कॉल के लिए Skype भी एक अच्छा आप्शन है जिसमे आप फ्री में इंटरनेशनल विडियो कॉल भी कर सकतें है |
Facebook (Meta) मैसेंजर एप्लीकेशन से भी आप विडियो कॉल कर सकतें है जिसमे विडियो कॉल के समय अच्छे अच्छे फ़िल्टर का उपयोग कर सकतें हैं |
instagram को भी विडियो कॉल के लिए अच्छा Application माना जाता है इसमें विडियो कॉल के दौरान आप इसके बेहतरीन फ़िल्टर का मजा ले सकतें है |
Zoom का उपयोग Covid के बाद से बढ़ गया क्योंकि यह फ्री में एक साथ बहोत से लोगो को विडियो कॉल में कनेक्ट करने तथा स्क्रीन शेयर करने की सुविधा देता है
Viber भी एक पोपुलर एप्लीकेशन है क्योंकि इसमें भी 250 लोग एक साथ विडियो कॉल में कनेक्ट हो सकतें है और यह app बिलकुल फ्री है |
Nimbuzz एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से आप किसी भी दुसरे प्लेटफार्म को इस्तेमाल करने वाले लोगो से भी विडियो कॉल कर सकतें है |
Google का hangout भी विडियो कॉल और Chat की सुविधा देता है इसमें बात करने के लिए आपको ईमेल आईडी की जरुरत होगी |