कैसे करें अपने BANK ACCOUNT को BHIM APP में REGISTER (How To Register In bhim app)

आज के इस Article में हम जानेंगे की BHIM को अपने Mobile में कैसे Install करते है इसके साथ साथ ही साथ हम यह भी जानेगे की इसका उपयोग हम कैसे कर सकतें है | दोस्तों आज हम सभी रोज किसी न किसी कम के लिए पैसे का लेन – देन करना होता है जिसके लिए हमे बैंक के बहोत चक्कर लगाने पड़ते है |डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के उद्द्येस से भारत सरकार ने BHIM Application को 30 दिसम्बर 2016 में लांच किया जिसके माध्यम से आप अपने mobile phone का उपयोग करने भी पैसो का लेन – देन कर सकतें है तो आइये जानते है यह कैसे करतें है |

BHIM APP क्या है ?

BHIM का पूरा नाम (Bharat Interface for Money) है| NCPL (National Payments Corporation of India) ने इस Application को बनाया है| इसमें UPI (Unified Payment Interface) एक पेमेंट करने का System होता है जिसके माध्यम से आप अपने Android फ़ोन से दो Bank Account के बीच पैसो का लेन – देन कर सकते है| यह बहुत ही आसान और सरल तरीका है पैसे का लेन – देन आपके बैंक में जुड़े मोबाइल नंबर के माधयम से होगा है| सिर्फ एकबार आपको भीम एप्प को डाउनलोड कर अपने मोबाइल द्वारा Bank account को रजिस्टर करना होगा| इसमें ध्यान रखने वाली बात यह है की आपका mobile नंबर आपके बैंक खाते से जुड़ा हो अन्यथा आप इस सुविधा का उपयोग नहीं कर पाएंगे और आपका UPI पिन जनरेट नही होगा|

सबसे मजेदार बात ये है कि BHIM APP के features को आप बिना Android phone के भी उपयोग कर सकतें है बस आपको अपने उस मोबाइल नंबर से जो बैंक में Registerd है उससे *99# डायल करना होगा|इसका use करके Money Transaction करते समय अकाउंट नंबर तथा IFSC जैसी डिटेल्स की जरूरत नहीं पड़ती यदि पैसे को प्राप्त करने वाले व्यक्ति भी bhim app का उपयोग कर रहा होता है तो तथा आप account no और IFSC का उपयोग करके भी Transaction कर सकतें है इसका उपयोग करके आप Saving Account या Current Account दोनों से लेन – देन कर सकते है| और Bhim application का इस्तेमाल English, hindi के अलावा और भी बहोत सारे प्रादेशिक भाषाओं में कर सकतें हैं |

वैसे BHIM App में Transaction करना बहोत ही सरल पर इस Article में हम आपको केवल bhim app में अपने bank account को Register कैसे करें यह बतायेंगे |

क्या BHIM सुरक्षित हैं ?

bhim app

आज व्यक्ति पैसे से सम्बंधित किसी भी Application का उपयोग करने से पहले अपनी पैसे की सुरक्षा को अहमियत देता है इसलिए हम आपको बताना चाहतें है की आज किसी भी UPI
 (Unified Payment Interface) में सबसे सुरक्षित app BHIM है यह आपके किसी भी निजी जानकारी को नहीं लेता और साथ ही साथ लगभग सभी बैंक भी इससे जुड़े हुए है तो इसकी सुरक्षा को लेकर आप पूर्ण रूप से निश्चिंत हो जाइये |

कैसे करें इसे INSTALL और अपना BANK REGISTRATION ?

आप निचे दिए गये निर्देशों का पालन करके इस APP को अपने MOBILE PHONE में INSTALL करें और अपना ACCOUNT REGISTER करें |

01. Google Play Store Open करके BHIM सर्च करें इसके बाद इसे INSTALL कर लें

02. जब आप इसे INSTALL कर लेंगे तो यह सबसे पहले आपको आपकी भाषा चुनने को कहेगा अपनी पसंदीदा भाषा को चुन कर आप NEXT पर TAP कर दें |

bhim languages


03. इसके बाद 3 SCREEN प्रदर्शित होंगे जिनमे APPLICATION के बारे में बताया गया होगा जिसमे LAST SCREEN में LET’S GET STARTED के Option पर TAP करके आगे बढ़ें |


04. LET’S GET STARTED में TAP करने के बाद आपको अपना MOBILE NUMBER SELECT करना होगा जिससे आपका Bank Account Link है | अगर आपके PHONE में केवल एक SIM लगा होगा तो यह प्रक्रिया अपने आप हो जायेगा | SIM SELECT करके NEXT पर TAP करें |

bhim verification

05. इसके बाद यह APPLICATION CHECK करेगा की आपका नंबर से कोई बैंक Account लिंक है की नहीं इस PROCESS में कुछ मिनट का समय लग सकता है नोट :- ध्यान रहे जिस भी Sim को अपने SELECT किया है उसमे कम से कम 1 SMS भेजने तक का बैलेंस हो क्यूंकि VERIFICATION के दौरान APPLTICATION के द्वारा MESSAGE भेजा जाता है

verification process

06. MOBILE NUMBER VERIFICATION के बाद आपको अपना पास – कोड बनाना होगा जिसके द्वारा आप BHIM APP लॉग इन कर पाएंगे अपना पास- कोड बना कर NEXT पर TAB करें तथा एक बार फिर आपको बनाये हुए पास – कोड को CONFIRM करना होगा |


07. इसके बाद अगर आपका PASS – CODE Matched होने पे आपको Passcode सेट Sucessfully का Message Show होगा |

bhim passcode

REGISTER YOUR BANK ACCOUNT

08. Pass – Code Set करने के बाद आपको आपना BANK ACCOUNT REGISTER करना होगा इसके लिए LIST में से आपको बैंक सेलेक्ट करना होगा | जिस बैंक में आपका खाता है और जिसे आप BHIM के लिए REGISTER करना चाहतें हैं उस BANK को SELECT करके NEXT पर CLICK करें |

Select bank

09. जिस बैंक को आप SELECT करते है यदि उस बैंक में आपका खाता है तो BHIM APP Automatically आपके बैंक DETAILS को सर्च कर लेता है जैसे ही आपका बैंक डिटेल्स Show होगा आपको उसमे TAP करना हैं |

 bank details

10. बैंकडिटेल्स पर टैप करते ही आपको अपना 6 डिजिट UPI पिन SET करना होगा

bhim UPI

11. UPI PIN SET करने के लिए आपको सबसे पहले अपने DEBIT CARD के last 6 DIGIT को Enter करना होगा और उसके साथ DEBIT CARD के Expiry Date को भी डालना होगा जो आपके डेबिट Card में दिया हुआ रहता है इसे डालने के बाद Green Tick mark पर TAP करें |

SET UPI

12. इतना करने के बाद आपको UPI PIN SET करने के लिए SCREEN प्रदर्शित होगा जिसमे सबसे पहले OTP डालने का OPTION आएगा जो की SMS के द्वारा आपके SIM में भेजा जायेगा | यह App OTP को AUTOMATICALLY ले लेगा आपको बस 6 DIGit UPI PIN डालना होगा और इसे फिर से Confirm करना होगा | इसके बड़ा Blue mark पे Tap कर दें |


13. इसके बाद आपका बैंक Account BHIM APP में REGISTER हो जायेगा |

bhim application

दोस्तों आपको कैसा लगा यह Article हमें कमेंट करके जरुर बताएं इसके साथ ही इसे अपने दोस्तों और पहचान वालो को जरुर शेयर करें जिससे वह भी इस application का उपयोग करना सीखें |

https://youtu.be/mV8exXmrdzE?list=PLqa2qnsD-uuAdo3rxSqg-wczT6y-MMJU_

1 Comment

Leave a Reply to Ronny Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *