5 सेकंड में हटायें फोटो का Background (How To Remove Photo Background In 5 Seconds)

तो दोस्तों आज मैं आपको बताने वाला हूँ की किसी भी Photo Background को आप 5 सेकंड में कैसे  Remove कर सकतें है | एक ऐसी Website है जो दावा करती है की वो  किसी भी Photo की Background को 5 सेकंड में Remove कर सकती है |

आज के Social Media Life Style को Maintain करने के लिए आपको कई बार अपने Photos को Transparent करने या background Eraser की जरुरत पड़ती है जो की एक मुश्किल काम है इसके लिए बहोत से Mobile Application Market में Available है पर इनसे Perfection की उम्मीद नहीं की जा सकती और अगर किसी Professional Tools जैसे Photoshop का Use करते हैं तो उसके लिए बेहतर Skill की जरुरत होती है तो हम आपको ऐसे Online Photo background Remover के बारें में बतायेंगे जो Perfection के साथ आपका समय भी बचाएगा|

1

अगर आपको किसी फोटो की background जो बहोत जल्दी Remove करना है तो यह Website आपके बहोत काम आ सकती है |

इसमें आप 2 तरीको से फोटो के Background को Remove कर सकतें है |

Remove Photo Background By Uploading

फोटो  के Background को remove करने के लिए आप Simply उस Website पे उस photo को upload कर दीजिये जिसका आप background हटाना चाहते है |

photo background

ऊपर दिए हुए Example की तरह ही आप अपने फोटो को browse करा कर आप अपने Photo की background को Remove कर सकतें है | Photo को Upload करने के 5 सेकंड में ही यह आपके Photo Background को आसानी से Remove कर देता है |

कैसे करें आसानी से Professional Photo Editing

Remove Photo Background By URL

आप Photo को upload करने के साथ साथ सीधे photo के url को भी कॉपी करने उसके background को हटा सकतें है |

Photo background Url

इसके लिए आपको image के url को कॉपी करना होता तथा mark किये हुए जगह पर click करके अपने कॉपी किये हुए Url को Paste करके ok पर click कर दें इसके बाद यह बस 5 सेकंड में ही आपके फोटो के Background को Remove करके आपको download का Option दे देता है |

Website link

Remove Background From Image

दोस्तों इस Website में केवल आपको एक समस्या का सामना करना पड़ेगा जो कि यह है की यह आपके Photo की Size को low कर देता है पर यह Website अभी Upgrade हो रही हो सकता है हो सकता है कुछ दिन में यह आपको Same Size में Photo की Background को Remove करके दे |

तो आइये देखते है कुछ Example जिनका Background हमने Remove किया है |

1.

online photo editor change backgroun

2.

bagraound remove

3.

transparent background

04.

Remove background

05.

white background for photos

तो दोस्तों Comment करके बताइए की आपको यह article कैसा लगा और Share करें अपने उन दोस्तों को जो अपनी Photo से Background Remove करने का आसन तरीका ढूँढ रहें है |

5 Comments

  1. hickoryfoodfactory.Comsays:

    Remarkable! Its actually awesome post, I have got
    much clear idea on the topic of from this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *