Google Maps में आप एक एरिया का मैप डाउनलोड कर सकतें हैं इसके बाद आप बिना इन्टरनेट के भी उस एरिया का मैप देख सकतें है बस आपको ट्रैफिक अपडेट नहीं मिल पायेगा |
यदि आप CAB का इस्तेमाल करतें है तो Google Map में ही आपको CAB का आप्शन मिलेगा जिसमे जाने पर आपको डिस्टेंस और कैब का प्राइस पता चल जायेगा
Google Maps में आप लोकल गाइड बन सकतें है जिसमे आप किसी जगह को मैप में जोड़ सकतें है साथ में किसी प्लेस में कोई जानकारी नहीं है या गलत है तो उसे बदल सकतें है |
अभी तक आपको लगता है की केवल whatsapp में ही लोकेशन शेयरिंग है पर इसके अलावा आप Google Map में भी अपना लाइव लोकेशन शेयर कर सकतें है |
आप अपना होम और work लोकेशन Google Map में सेट कर सकतें है जिससे Google आपको दिखायेगा की आपको घर जाने के लिए कौन सा रास्ता रही रहेगा किस रास्ते में आज ट्रैफिक कम है |
यदि आप किसी बड़े मॉल में जातें है या किसी market में तो आप Google Map में अपना पार्किंग लोकेशन सेट कर सकतें हैं जिससे आपको अपनी गाड़ी ढूंढने में आसानी होगी |
Google Maps में भी आपको Speedometer मिल जाता है जो की GPS के द्वारा कैलकुलेट करके आपको बताता है की आप कितने स्पीड से ट्रेवल कर रहें हैं |
आप मैप इस्तेमाल करते वक्त अपनी smartphone की बैटरी बचाना चाहतें है तो आप डार्क मोड सेट कर सकतें है वैसे तो यह रात में automatically हो जाता है पर आप इसे दिन में भी एक्टिव कर सकतें है |
आप अगर रास्ते में चल रहें है और यदि कोई एक्सीडेंट या क्रैश दीखता है तो आप गूगल मैप पर उसे रिपोर्ट कर सकतें है जो की दुसरे के काम आता है और साथ में यदि कोई और करता है तो आपके काम आता है
गूगल मैप्स में Restaurants Suggestions के लिए आप अपने खाने पिने की Preferance को सेट कर सकतें है जैसे आपको खाने में क्या पसंद है आप वेजीटेरियन या नॉन वेजीटेरियन है |