Offline Maps

Google Maps में आप एक एरिया का मैप डाउनलोड कर सकतें हैं इसके बाद आप बिना इन्टरनेट के भी उस एरिया का मैप देख सकतें है बस आपको ट्रैफिक अपडेट नहीं मिल पायेगा |

Booking Cab 

यदि आप CAB का इस्तेमाल करतें है तो Google Map में ही आपको CAB का आप्शन मिलेगा जिसमे जाने पर आपको डिस्टेंस और कैब का प्राइस पता चल जायेगा 

Local Guide 

Google Maps में आप लोकल गाइड बन सकतें है जिसमे आप किसी जगह को मैप में जोड़ सकतें है साथ में किसी प्लेस में कोई जानकारी नहीं है या गलत है तो उसे बदल सकतें है |

Share Live Location 

अभी तक आपको लगता है की केवल whatsapp में ही लोकेशन शेयरिंग है पर इसके अलावा आप Google Map में भी अपना लाइव लोकेशन शेयर कर सकतें है |

Set Your Commute  

आप अपना होम और work लोकेशन Google Map में सेट कर सकतें है जिससे Google आपको दिखायेगा की आपको घर जाने के लिए कौन सा रास्ता रही रहेगा किस रास्ते में आज ट्रैफिक कम है |

Save Parking Location  

यदि आप किसी बड़े मॉल में जातें है या किसी market में तो आप Google Map में  अपना पार्किंग लोकेशन सेट कर सकतें हैं जिससे आपको अपनी गाड़ी ढूंढने में आसानी होगी |

Speedometer   

Google Maps में भी आपको Speedometer मिल जाता है जो की GPS के द्वारा कैलकुलेट करके आपको बताता है की आप कितने स्पीड से ट्रेवल कर रहें हैं | 

Dark Mode  

आप मैप इस्तेमाल करते वक्त अपनी smartphone की बैटरी बचाना चाहतें है तो आप डार्क मोड सेट कर सकतें है वैसे तो यह रात में automatically हो जाता है पर आप इसे दिन में भी एक्टिव कर सकतें है | 

Report Crash

आप अगर रास्ते में चल रहें है और यदि कोई एक्सीडेंट या क्रैश दीखता है तो आप गूगल मैप पर उसे रिपोर्ट कर सकतें है जो की दुसरे के काम आता है और साथ में यदि कोई और करता है तो आपके काम आता है 

Exploring Places

गूगल मैप्स में Restaurants Suggestions के लिए आप अपने खाने पिने की Preferance को सेट कर सकतें है जैसे आपको खाने में क्या पसंद है आप वेजीटेरियन या नॉन वेजीटेरियन है |