बिना एटीएम पैसे निकालने के लिए आपको yono sbi एप्लीकेशन को लॉग इन करना होगा इसके बाद yono cash आप्शन में जाना होगा

इसके बाद आपको बिना एटीएम कार्ड  के एटीएम मशीन से पैसे निकालना है तो ATM आप्शन पर क्लिक कर दें  निचे दुसरे आप्शन भी है पर यहाँ हम एटीएम के लिए तरीका बता रहें है |

एटीएम आप्शन को सेलेक्ट करने के बाद आपको इस स्टेप में अकाउंट सेलेक्ट करना होगा जिस खाते से आप पैसे निकालना चाहतें है फिर अमाउंट डालकर निचे नेक्स्ट पर क्लिक कर दें |

यहाँ आपको अपना 6 डिजिट पिन बनाना है आप अपने मन से कुछ भी पिन रख सकतें है यह टेम्परेरी पिन होगा इसकी जरुरत आपको एटीएम मशीन से पैसे निकालने के समय पड़ेगी इसके बाद नेक्स्ट करें |

नेक्स्ट पर क्लिक करते ही आपके सभी डिटेल दिखाएँ जायेंगे किस खाते से पैसे निकलने वाले है अमाउंट कितना है और आपका बनाया हुआ पिन कन्फर्म पर क्लिक कर दें | 

इसके बाद आपको अपने बैंक खाते के Registerd Number पर एक SMS प्राप्त होगा जिसमे आपको transaction दिया जायेगा पैसे निकालते वक्त इस नंबर की भी आवश्यकता होगी | 

अब आप किसी भी SBI के एटीएम मशीन पर आ जाएँ | एटीएम मशीन पर आपको फोटो की तरह स्क्रीन पर Yono Cash का आप्शन मिलेगा जिसको आप टच करके या बटन दबाकर ओपन कर लें |

जैसे ही आप Yono Cash पर टच करेंगे आपको यह स्क्रीन दिखने लगेगी जहाँ SMS द्वारा प्राप्त Transaction Number को डालकर Confirm बटन को दबाकर आगे के प्रोसेस में जाएँ | 

इस वाले स्क्रीन में आपको अमाउंट डालना है जो अमाउंट अपने yono sbi एप्लीकेशन में डाला था उतना ही अमाउंट यहाँ डालें याद रखें अमाउंट मैच नहीं होने पर transaction फेल हो जायेगा | और Yes बटन को दबाएँ |

यह आखिरी स्टेप है इसके बाद सभी जानकारी सही होने पर एटीएम मशीन से पैसा निकल जायेगा यहाँ आपने जो 6 डिजिट का पिन बनाया था वो डालना है इसके बाद कन्फर्म बटन को प्रेस करें | 

बिना एटीएम cash निकालने की ज्यादा जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर जाएँ जिसका लिंक निचे दिया हुआ है |