हमेशा टू – फैक्टर ऑथेंटिकेसन को एक्टिव करके रखें जिससे जब भी आप अपना अकाउंट लॉग इन करें आपको ओटीपी आये
पब्लिक वाई - फाई का उपयोग करने से बचे इसे आपका फ़ोन हैक हो सकता है हैकर हैक करने के लिए पब्लिक वाई - फाई का उपयोग करते हैं
ऑटो डाउनलोड के फीचर बंद करके रखें इससे आपका फ़ोन स्लो होता है और साथ में आपके फ़ोन स्पेस भी कम होता है
अपने सभी एप्लीकेशन को समय समय पर अपडेट करते रहें जिससे की आपके फ़ोन में वह एप्लीकेशन अच्छे से काम करता रहे
अपने फ़ोन के पासवर्ड को कभी अपना UPI या बैंक का पिन न बनाये साथ ही फिंगरप्रिंट की जगह 6डिजिट पिन का उपयोग करें
Http वाले वेबसाइट को ओपन न करें यह वेबसाइटस सुरक्षित नहीं होते इसलिए हो सके तो ऐसे वेबसाइट के लिंक को ओपन न करें
अपने फ़ोन के डाटा का हमेशा ऑनलाइन बैकअप रखें क्योंकि फ़ोन खो जाने या चोरी हो जाने की स्थिति में आपका डाटा आपको वापस मिल सकेगा
एंड्राइड द्वारा दिए गये ऑफिसियल अपडेट को कभी इन्ग्नोर न करें इसको अपडेट करने से आपकी फ़ोन की सिक्यूरिटी भी बढती है
अपने फ़ोन को रूट करने से बचे,रूट करने के बाद आपके अलवा जो भी एप्लीकेशन आप फ़ोन में डालते है उसको भी आपका पूरा एक्सेस मिल जाता है
अपने फ़ोन को सुरक्षित रखने के और तरीके और उपाय जानने के लिए लिंक पर क्लिक करके हमारी वेबसाइट पर जाएँ