ऑनलाइन बिज़नस 

ऑनलाइन बिज़नस जैसे की अमेज़न या अपने खुद की वेबसाइट में सामान बेच कर आप महीने के 1 से 5 लाख रुपये तक कमा सकतें है |

ब्लॉग्गिंग 

अगर आपको किसी विषय का गहरा नॉलेज है तो आप ब्लॉग्गिंग के माध्यम से हर महीन लगभग 50 हजार रुपये तक कमाई कर सकतें है |

मीसो रिसेल्लिंग 

यदि आप घरेलु महिला है तो आप मिसों पर अकाउंट बना कर उसके प्रोडक्ट्स बेच सकतीं है इससे आपकी 1 से लाकर 25 हजार तक  की कमाई हो सकती है |

गेमर 

आपको गेम खेलना पसंद है तो आज कल ऑनलाइन गेम देखना लोग बहोत पसंद करतें है अगर आप अच्छा गेम खेल लेते है तो आप महीने के 1 लाख से भी ज्यादा कमा सकतें हैं |

सोशल मीडिया 

सोशल मीडिया जैसे इन्स्टाग्राम या फेसबुक पर आपके फालोवर्स ज्यादा है  तो आप ब्रांड प्रमोशन करके 1 से 2 लाख रूपए तक कमा सकतें है |

एफिलिएट मार्केटिंग 

यदि आपके पास मार्केटिंग स्किल्स है या आप ऑनलाइन किसी प्रोडक्ट को बिकवा सकतें है तो एफिलिएट मार्केटिंग के जरिये 1 से 10 लाख रुपये तक कमा सकतें हैं |

ऑनलाइन सर्वे  

ऑनलाइन सर्वे भी ऐसा माध्यम है जिसमे आप सर्वे में भाग लेकर अच्छा पैसा कमा सकतें है सर्वे से आप महीने के 1 से 10 हजार रुपये तक की कमाई कर सकतें हैं |

डिजिटल मार्केटिंग 

डिजिटल मार्केटिंग जैसे की SEO या किसी बड़े बिज़नस के लिए ऑनलाइन ऐड चलाना इसमें आप महीने के 10 लाख रुपये तक कमा सकतें है |

फ्री लांसर 

फ्री लांसर वेबसाइट में अपना अकाउंट बना कर ऑनलाइन काम जैसे की ग्राफ़िक्स डिजाईन ,विडियो एडिटिंग आदि जैसे काम करके आप 50 से 1 लाख तक महीने में कमा सकतें हैं |

यू टूब

वैसे तो इसमें कमाने की कोई सीमा नहीं है पर औसतन Youtuber 10 हजार से लाकर 1 लाख रुपये तक कमा लेते है पर अगर आपकी विडियो बहोत अच्छी है तो अपक कमाई बढ़ सकती है |

ऑनलाइन इनकम 

ऑनलाइन इनकम के बारे में और जानना चाहतें है तो निचे दिए लिंक से हमारी वेबसाइट परजा सकतें है |