OnePlus चाइना की कंपनी है और इसके पैरेंट कंपनी BBK Electronics है जो की Mi,Vivo ,Oppo,Realme की भी पैरेंट कंपनी है |
OnePlus कंपनी की स्थापना दिसम्बर 2013 में की गई थी और इसके पहले फ़ोन को "किलर फ्लैगशिप " बोला गया था जो की OnePlus 1 थी |
OnePlus कंपनी के मालिक Pete Lau और Carl Pei है Pete Lau पहले Oppo में हार्डवेयर इंजिनियर के रूप में काम करते थे | बाद में इन्होने इस कंपनी को छोड़ कर OnePlus की स्थापना की |
भारत में OnePlus का सबसे पहला Phone Oneplus 1 को 2 दिसम्बर 2014 को लांच किया गया था जिसकी कीमत 9,999 रूपये राखी गई थी |
OnePlus का सबसे धासुं फ़ोन हैं Nord CE 2 जो की अभी सबसे ज्यादा चलन में है इसकी 6GB वाले फ़ोन की कीमत मात्र 23,999 रूपये है |
OnePlus के बारे में और जानने के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक करें और जाने नए नए फ़ोन के बारे में |