Oneplus Kaha Ki Company Hai ? जाने हिंदी में

नमस्कार दोस्तों उम्मीद है आप सभी अच्छे से होंगे आज मैं आपको एक प्रसिद्ध कंपनी OnePlus के बारे में बताने वाला हूँ | Oneplus Kaha Ki Company Hai यदि आप भी इस जानकारी को पाना चाहतें हैं तो आखरी तक हमारी इस जानकारी को जरुर पढ़ें |

Oneplus Kaha Ki Company Hai

आज भारतीय मोबाइल बाज़ार में अपने प्रीमियम SmartPhones की वजह से Oneplus भी अपनी बड़ी धाक रखता है जैसे लोगो में i Phone लेने का जूनून सवार होता है ठीक उसी तरह लोग OnePlus फ़ोन के भी दीवाने है इसकी सबसे बड़ी वजह इसका Design और इसकी Speed है तो क्या आपको पता है की OnePlus कहाँ की कंपनी है ? नहीं तो कोई बात नहीं हम बतातें है वह Company चाइना की है |

One Plus किस देश की कंपनी है ? | Oneplus Kaha Ki Company Hai ?

OnePlus चाइना की Company है और यह एक चाइल्ड कंपनी है इसकी पैरेंट कंपनी चाइना की मशहूर BBK Electronics है जो की OnePlus के अलावा MI,Vivo,Oppo,और Realme की मालिक है आप चौंक तो नहीं गये जी हाँ BBK Oneplus के अलावा इन Mobile कंपनी की भी मालिक है तो BBK ने ऐसा क्यों किया आपके मान में भी यह सवाल आ रहा होगा जो की जाहिर सी बात है की आणि भी चहिये तो इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को साधना था |

जैसे की प्रत्येक फ़ोन अपने किसी खास फीचर के लिए जाना जाता है Vivo,Oppo को लोग उसके अच्छे कैमरा के लिए लेना चाहतें है Oneplus अपने प्रीमियम लुक और Speed के लिए प्रसिद्ध है इसी प्रकार Realme Midrange फ़ोन है जिसके फीचर के सभी दीवाने है तो और MI अपने बैटरी बैकअप के लिए तो सभी की कोई न कोई खूबी हैजो ग्राहंको को लुभाती है इसलिए BBK से सभी वर्ग के लिए अपने फ़ोन बनाये है |

OnePlus का मालिक कौन है ?

Oneplus के दो मालिक है पहला नाम Carl Pei और दूसरा नाम Pete Lau है इन्होने Oneplus की शुरुवात 16 दिसम्बर 2013 में की थी Pete पहले Oppo में एक हार्डवेयर इंजिनियर थे बाद में उन्होंने कंपनी छोड़ कर अपनी कम्पनी बनाने की सोची बाद में सके ज्यादा तर शेयर को BBK ने खरीद लिया पर यह Phone इसलिए बाजार में फेमस हुए क्योंकि इसके Mobile फ़ोन की क्वालिटी बहोत ही अछि होती है | और यह लोगो के User Experience के अनुसार अपने फोन को बनाते है |

OnePlus Mobile Phones और उनके लांच

यहाँ मैं अपक बताऊंगा की OnePlus के किस मॉडल को कब लांच किया गया और भारत में इस फ़ोन को कब लांच किया गया |

OnePlus PhoneLaunch DateMobile Price
OnePlus One2 December 20149,999
OnePlus 2July 201519,999
OnePlus 3June 20168,999
OnePlus 5June 201724,499
OnePlus 6May 2018 28,999
OnePlus 7May 201937,990
OnePlus 8April 202039,3999
OnePlus 9March 202149,999
OnePlus 10April 202253,599

OnePlus ने इसके अलावा भी बहोत से Model निकाले है पर ऊपर हमने कुछ के ही नाम बताएं है जैसे अगर कुछ चुनिन्दा मॉडल की बात करें तो OnePlus में 5 Pro और 5 T को भी लाया गया था बाकि बहोत से मॉडल्स के साथ भी ऐसा ही किया गया है जिनमे कुछ फीचर का अंतर है इसके साथ इसके कीमत में भी अंतर है |

बात करें इसके मोबाइल फ़ोन के अलवा और दुसरे प्रोडक्ट की तो कंपनी फ़ोन के साथ और भी बहोत सी चीजों में काम करने लगी है जैसे Ear Phones, TV,Smart Watch,आदि और इसके यह प्रोडक्ट भी कभी चर्चा में रहतें है क्योंकि इसका सबसे बड़ा Goal User को अच्छा अनुभव प्रदान करना है |

यदि आपके पास भी Oneplus Phone है तो आपको तो आपके इसके बेहतरीन फीचर के बारे में जरुर जानते होंगे इसके अलावा आपको कुछ भी जानना हो तो मुझे कमेन्ट करें और आपको पता चला की नहीं की Oneplus Kaha Ki Company Hai ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *