एटीएम से पैसे कैसे निकालें | ATM Se Paise Kaise Nikale ?

नमस्कार दोस्तो, कैसे हैं आप उम्मीद करता हूं आप अच्छे ही होंगे आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं। किसी भी ATM Se Paise Kaise Nikale ? जब लोग पहली बार ATM का उपयोग करते हैं।तो उनको डर लगता है कि किस तरह से  ATM से पैसे निकलते हैं। कई लोगों को यह भी डर रहता है कि ATM Card को मशीन में कैसे डालते है और ATM मशीन में क्या – क्या टाइप करना होता है। अगर आपका भी इस तरह की समस्या है तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़े। इस आर्टिकल को पढने के बाद आप आसानी से जान जायेंगे की ATM Se Paise Kaise Nikale। तो चलिए जानते है। एटीएम से पैसे निकाले जाते हैं। इसके आलावा आप इस आर्टिकल को पढ़ कर – बिना एटीएम कार्ड के कैसे निकालें एटीएम मशीन से पैसे तो यह भी जान सकते हैं |

ATM Se Paise Kaise Nikale

ATM Se Paise Kaise Nikale ?

दोस्तों, आज मैं आपको बहुत ही आसान और सरल तरीके से एटीएम से पैसे निकालना सिखाऊंगा । आपका एटीएम किसी भी बैंक का हो ये निर्भर नहीं करता है केवल कुछ कुछ प्रोसेस अलग होतें हैं । आपका एटीएम जिस किसी भी बैंक हो आप नीचे बताए गए प्रोसेस से आसानी से पैसे निकाल सकते हैं।

ATM से पैसे निकालने के तरीके के बारे में आपको नीचे प्वाइंट के माध्यम से बताने वाला हूं। तो इस आर्टिकल को ध्यान से लास्ट तक जरूर पढ़े।

  • सबसे पहले आपको अपने ATM Card को साथ में लेकर ATM मशीन के पास पहुंचना है |
  • ATM मशीन में  जहां पर ATM Card को इंसर्ट करते हैं वहां पर अपना ATM Card को इंसर्ट करना है यानी की ATM को अंदर डालना है।
Insert ATM In ATM machine
  • ATM इंसर्ट करने के दौरान ये ध्यान रखना है कि ATM Card में जिस तरफ चीप लगी होती है उसे आगे की ओर चिप को ऊपर की तरफ रखकर डालना है।
Banking Option
  • अब आपके सामने ATM मशीन में भाषा को चयन करने का ऑप्शन आयेगा। आप इंग्लिश या हिंदी भाषा को चयन कर सकते हैं।
Select your transaction language
  • SBI ATM मशीन में यदि आपका कार्ड भी SBI का है तो आपको 10 से 99 के बीच में दो अंको को इंटर करना होता है आप अपने अनुसार कोई भी दो अंको को टाइप कर सकते हैं।
put random number in atm
  • अब आपको पिन नंबर इंटर करने को कहा जायेगा आपका जो भी PIN नंबर है इसे यहां इंटर करे
  • उसके बाद आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देगा उन में से आपको Cash Withdrawal के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
cash withdral by atm
  • उसके बाद आपको अपना बैंक खाता का प्रकार चयन करना है यानी की आपका कोन सा खाता है सेविंग या करेंट । अगर आपका सेविंग खाता है तो सेविंग के ऑप्शन पर क्लिक करे |
bank account type
  • Account Type के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको अपना अमाउंट इंटर करने को कहा जाएगा। आप जितना पैसे निकालना चाहते हैं उतना पैसे को इंटर करना है और Conitune Button को दबाकर कुछ देर इंतजार करना है।
ATM se Paise Nikalna
  • कुछ देर इंतजार करने के बाद आपके पैसे ATM मशीन से बाहर निकलना शुरू हो जाएगा। उसके बाद आपके सामने दो ऑप्शन आयेगा YES और NO। अगर आप बकाया राशि को जानना चाहते हैं तो YES ऑप्शन के सामने वाले बटन को दबा दें और यदि बकाया राशि देखना नहीं चाहते हैं तो NO के बटन को दबाएँ ।
account balance
  • उसके बाद आपका ATM अपने आप थोड़ा निकाल जाएगा और आप उसे निकाल सकते हैं, लेकिन कुछ ATM मशीन में ATM Card अंदर डालने के कुछ तुरंत बाद अपने आप निकल जाता है। जबकी कुछ ATM मशीन में ATM Card पैसा Withdraw करने की प्रोसेस कम्पलीट होने के बाद निकलता है।

एटीएम का फुल फॉर्म क्या है? – ATM Full Form

कई लोग एटीएम कार्ड तो उपयोग करते है या करना चाहते हैं लेकिन उनको पता नही होता है कि ATM का फुल फॉर्म क्या होता है? अगर आप भी नही जानते है तो मैं आपको बता दूं। ATM का फुल फॉर्म Automated teller machine

SBI Bank ATM Se Paise Kaise Nikale ?

 SBI बैंक एटीएम से पैसे कैसे निकालें अगर आपका एटीएम कार्ड SBI बैंक का है | और आपको नही पता की एटीएम से पैसे कैसे निकलते हैं आप बताए गए प्रोसेस को पड़ सकते हैं या आप नीचे दिए गए वीडियो को देख सकते हैं। इस वीडियो में बताया गया है किस तरह से SBI बैंक के एटीएम से पैसे निकाल सकतें हैं तो इस वीडियो को ध्यान से लास्ट देखें।


Axis Atm Se Paise Kaise Nikale ?

क्या आपका एटीएम ऐक्सिस बैंक का है और ऊपर में बताए गए प्रोसेस को समझ में नहीं आ रहा है तो चिंता न करे। नीचे आपके लिए वीडियो दिए हैं इस वीडियो में बताया गया है कि किस तरह से ऐक्सिस बैंक एटीएम से पैसे निकलते हैं।


Bank of India ATM Se Paise Kaise Nikale ?

अगर आपका बैंक खाता बैंक ऑफ इण्डिया का है तो आपका एटीएम कार्ड भी बैंक ऑफ इंडिया का हो होगा। अगर आप जानना चाहते हैं कि बैंक ऑफ इंडिया एटीएम कार्ड से पैसे कैसे निकलते हैं तो नीचे दिए गए वीडियो को देखें।


Bank of Baroda ATM Se Paise Kaise Nikale ?

अगर आपका एटीएम बैंक ऑफ बड़ौदा का है और आप पहली बार एटीएम को यूज करने जा रहे हैं तो घबराई मत क्योंकि सभी बैंक का एटीएम से पैसे एक जैसा निकलता है।मैने ऊपर मे जो भी प्रोसेस बताया हुआ है इन स्टेप को फॉलो करे  और अपना एटीएम से पैसे निकले।नही आप नीचे दिए गए वीडियो को देखा सकते हैं।


Central bank ATM Se Paise Kaise Nikale ?

सेंट्रल बैंक एटीएम से पैसे निकालने के लिए, आपको अपना एटीएम कार्ड को एटीएम मशीन में डालना है । जैसे ऊपर में बताया गया है अगर फिर आपको समझ में नहीं आ रहा है कि तरह से पैसे निकलते है। तो नीचे वीडियो में सेंट्रल बैंक एटीएम से पैसे निकालने के बारे में पूरा प्रोसेस बताया गया है। इस वीडियो को कंप्लीट दिखे। वीडियो को देखने के बाद आपका सारा समस्या खत्म हो जाएगा। और आप अपना सेंट्रल बैंक एटीएम से पैसे निकाल पाएंगे

Atm से पैसे निकालने के लिए ऊपर में बताए प्रॉसेस को ध्यान से दिखें। इसके अलावा अगर आपको अभी समझ में नहीं आ रहा है कि एटीएम से पैसे कैसे निकले तो नीचे दिए गए वीडियो को देख कर आप सिख सकते हैं एटीएम से पैसे निकालना।


एटीएम से पैसे कैसे निकाले जाते हैं ?

वैसे जरूरी नही है की जिसका एटीएम कार्ड है वही पैसा निकल सकता है। एटीएम कार्ड उपयोग करके कोई भी पैसे निकाल सकता है। अगर आप किसी का भी एटीएम से पैसे निकालना चाहते हैं तो आपको एटीएम कार्ड का पिन नंबर पता होना चाहिए । तभी आप एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकते हैं। Atm Card Se Paise Kaise Nikale ? इनके बारे में मैंने आपको ऊपर सारी प्रोसेस बताया है आप उन्हें फॉलो करके किसी का भी एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं।

जरूरी बात

जैसे की मैंने ऊपर मे मैं आपको बता दिया है कि किसी का भी एटीएम से पैसे निकाला जा सकता है अगर आप उनका एटीएम का पिन नंबर जानते हैं तो। इसलिए ध्यान रखें आप अपने एटीएम के पिन नंबर को किसी दूसरे व्यक्ति से शेयर न करे और एटीएम मशीन में भी पिन नंबर को इंटर करने के दौरान आप एक हाथ से कीपैड को छुपाए ताकि कोई दूसरा व्यक्ति आपका पिन नंबर ना जान पाए और जब आप एटीएम मशीन पैसे निकलते है। तो  एटीएम कार्ड निकलने के बाद एटीएम मशीन को clear बटन पर क्लिक करके क्लियर करे।

पहली बार एटीएम कैसे यूज़ करें?

अगर आप ने हाल ही में एटीएम को बनाया है और पहली बार एटीएम कार्ड को उपयोग कर रहे है। तो आपको बिलकुल भी डरने की जरूरत नहीं है बहुत सारे लोगों को लगता है एटीएम से पैसा निकालना बहुत ही मुश्किल है अगर आप ऐसे ही सोच रहे हैं तो आप गलत है। क्योंकि एटीएम से पैसे निकलान कोई बड़ी बात नहीं कोई भी एटीएम से पैसे निकाल सकता है। अगर आप पहली बार एटीएम को यूज कर रहे है। तो आप ऊपर में बताए गए प्रोसेस को अच्छे से पड़े इसके बाद आप बहुत ही आसानी से पैसे निकाल सकते हैं।

अंतिम शब्द

दोस्तों, आज हमने इस आर्टिकल में जाना एटीएम से पैसे कैसे निकालें ?  इस आर्टिकल में मैंने आसान भाषा में समझाने की कौशिश की है उम्मीद करता  करता हूं आपको यह आर्टिकल पसंद जरूर आया है। अगर यह आर्टिकल आपके लिए हेलफुल रहा है तो इससे अपने दोस्तों के साथ फेसबुक/ व्हाट्सएप ग्रुप में जरूर शेयर करे ताकि उनको भी  इसके बारे में जानकारी मिले। आपका कीमती समय इस ब्लॉग पर देने के लिए आपका बहुत -बहुत धन्यवाद।

SBI ATM Se Kitna Paisa Nikal Sakte Hain ?

SBI ATM से कितना पैसा निकल सकता है यह आपके ATM Card के टाइप पर निर्भर करता है जैसे सामान्य कार्ड में 10000 तक निकल सकतें हैं ,वैसे ही ग्लोबल कार्ड में एक दिन में 40000 निकाल सकतें हैं | इसके बाद प्लैटिनम कार्ड से 100000 तक पैसे निकले जा सकतें है |

SBI ATM से पैसा कैसे चेक करें ?

जैसा प्रोसेस पैसा निकालने के लिए प्रयोग होता है वैसा ही प्रोसेस पैसा चेक करने के लिए उपयोग होता है केवल Withdraw की जगह Balance Inquiry पर क्लिक करना होता है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *