कैसे पता करें अपने Redmi Phone खरीदने की तारीख | Redmi Activation Time Date Check

क्या आप अपने Redmi मोबाइल के बारे में यह जानना चाहतें हैं कि मोबाइल खरीदने की तारीख क्या है ? हम आपको यह भी बतायेंगे कि अपने XIAOMI या Redmi Phone का Purchase Date, Redmi Activation Time – Date, Phone IMEI और Serial Number, Redmi warranty check,आदि कैसे पता कर सकतें है |

Redmi Activation Time

Play Store ki id kaise banate hain ?

तो आइये जानते है सबकुछ पुरे डिटेल के साथ इसके बाद आपके मन में जो भी सवाल होंगे उनका जवाब आपको पूरी तरह मिल जायेगा | कोई भी SmartPhone खरीदने से पहले आपको उसकी सारी जानकारी पता करनी चहिये और यदि आप refurbished या Second Hand Phone खरीद रहें है तो ऐसी स्थिति में फ़ोन का स्टेट्स जानना आपके लिए बहुत जरुरी हो जाता है

तो आज हम इस आर्टिकल यह जानेंगे की किसी भी Mi या Redmi Phone की Activation Time या Date की Inquiry कैसे करें। तो, चलिए पता करते है कि मेरा Redmi Phone कितना पुराना है? या मेरा Xiaomi का फ़ोन refurbished है या नहीं ?

Redmi Phone की Purchase Date और Redmi Activation Time कैसे पता करें ?

ज्यादा परेशान न हो यदि आप सोच रहें होंगे की Mi Phone की Purchase Date और Redmi Activation Time दोनों अलग अलग है तो ऐसा नहीं है यह दोनों एक ही होते है क्योंकि जब आप अपना फ़ोन खरीदते है तो उसी समय आप उसे चालू भी करते है इसलिए इन दोनों के समय और तिथि में कोई अंतर नहीं होता है |

आपके पास Redmi फ़ोन की activation timing पता करने के बहोत तरीके है जैसे की MI.Com की Official Website,imei.info,online activation date checker tool या फिर Google Account इन सभी माध्यम से आप अपने फ़ोन की जानकारी पता कर सकतें है |

हम आपको बताना चाहेंगे की यदि आपको अपने फ़ोन की Purchase date और Redmi warranty check आदि की जानकारी चाहिए तो उससे पहले आपको अपने Redmi Phone की IMEI नंबर की जानकारी होनी चाहिए

कैसे पता करें अपने Redmi Mobile की IMEI Number ?

अपने Redmi Mobile या किसी अन्य मोबाइल में कैसे IMEI नंबर चेक करते है यदि यह आपको नहीं पता है तो हम आपको कुछ आसान से स्टेप्स बतायेंगे जिन्हें आप फॉलो करके अपना IMEI NUMBER जान सकतें है |

  • Redmi IMEI Code – सबसे पहले आपको अपने फ़ोन के Dial Pad से *#06# डायल करना होगा इसके आपके सामने एक पॉपअप दिखाई देगा जिसमे आपके फ़ोन का IMEI नंबर लिखा होगा (यदि आपका Mi Phone Dual Sim वाला होगा तो आपके सामने दो IMEI Number दिखाई देंगे |)
  • इसके अलावा आप अपने Redmi Phone के Box में भी देख सकतें है उसमे भी Phone का IMEI नंबर छपा हुआ होता है |
  • इसके अलावा आप अपने फ़ोन में Settings>About Phone > All Specs > Status > IMEI . इस स्टेप को फॉलो करके भी IMEI Number निकल सकतें है |

IMEI Number से MI Phone (Redmi) की Activation Date जाने | Redmi Mobile Purchase Date Check With IMEI Number

आपको Redmi Activation Time Date पता करने के लिए निचे दिए गये कुछ स्पेट्स को फॉलो करना होगा |

  • imei24.com के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ अपने फ़ोन पर ओपन करें | जिससे IMEI वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा |
  • इसके बाद MAIN MENU में IMEI CHECKER Option पर क्लिक करें |
  • उसके बाद Xiaomi IMEI Check आप्शन पर जाएँ |
  • इस स्टेप में आपको Xiaomi warranty free IMEI check वाले आप्शन दिया होगा जिसमे निचे आपको अपना IMEI Number डालना होगा |
  • इसके बाद आपसे Captcha वेरीफाई कराया जायेगा |
  • फिर आपको फ़ोन का सारा स्टेटस दिखाई देगा जिसमे फ़ोन का MI Phone (Redmi) Purchase Date तथा Redmi Activation Time Date सारा कुछ दिखाया जायेगा |

Redmi Phone का IMEI के द्वारा Brand,Model all Specs कैसे चेक करें |

  • इसके लिए सबसे पहले आपको imei.info की Official Website पर जाना होगा |
  • इसके बाद IMEI Checker के Xiaomi Warranty & Activation Status Checker आप्शन पर जाएँ |
  • फिर इसके बाद अपना IMEI Number डालें और Check Activation And Warranty Status पर क्लिक करें |
  • इसके बाद captcha वेरीफाई करने का आप्शन आयेगा जिसमे Captcha Verify करें |
  • इसके बाद आपको Redmi फ़ोन के कुछ स्टेटस दिखने लगेंगे ज्यादा जानकारी के लिए “Warranty & country & MI Account status” आप्शन पर क्लिक करें जिससे आपको Phone की सारी जानकारी प्राप्त हो जाएगी |

Mi Phone का Warranty चेक कैसे करे ?| Xiaomi (redmi) warranty check Online

इसके लिए सबसे पहले आपको अपने Mi फ़ोन के मॉडल नंबर के साथ Google में Warranty Validity लिख कर सर्च करना होगा इसके बाद Google के पहले नंबर पर बता दिया जायेगा की आपके फ़ोन की कितने साल की वारंटी दी गई है | यह 1 साल या 2 साल हो सकती है |

इसके बाद आपको पहले हमने बता ही दिया है की आपके Redmi Phone की Purchase Date आपको कैसे निकलना है इससे आप यह अंदाजा लगा सकतें है की आपको Phone की वारंटी कब तक की है |

उदाहरण के लिए मान लीजिये आपका फ़ोन का Purchase Date 01/02/2022 है और आपके Redmi Phone की Warranty 2 साल की है तो आपके Phone की Warranty 31/01/2024 तक की होगी तो उम्मीद है आप समझ गये होंगे की आपको अपने Redmi Phone की Warranty कैसे चेक करनी है |

इसके अलावा हमारे पास एक और तरीका है Xiaomi (redmi) Phone की Warranty चेक करने का बाद आपको MI Coustomer Care Number 1800 103 6286 पर कॉल करना होगा इसके बाद आप अपने फ़ोन की Warranty के बारे में जन पाएंगे |

इन दो तरीको के अलावा और कोई तीसरा तरीका नहीं है जिसके माध्यम से आप अपना Phone Warranty Status Check कर सकतें है |

कैसे पता करें की आपका Xiaomi (Redmi ) Phone Refurbished है ?

Xiaomi (Redmi ) Phone Verify करने लिए आपको निचे दिए गये कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा |

  • google में “MI Warranty check” सर्च करें |
  • इसके बाद आपको MI के Official Website के “Product authentication” वाले लिंक को ओपन करना है |
  • इसके बाद अपना IMEI नंबर या Serial No. जो की आपके Phone इके Box में दिया होगा वह डालना होगा |
  • इसके बाद captcha फिल कर के वेरीफाई पर क्लिक करें |
Xiaomi (Redmi ) Phone Verify
Xiaomi (Redmi ) Phone Verify

इसके बाद आपको अपने Phone के Model के साथ उसकी जानकारी दिखाई जाएगी अगर आपके डाले हुए IMEI या Serial No. से वह जानकारी दिखाई जाती है जो Phone आपके पास है तो आपका Orignal है नहीं तो यदि जानकारी में कोई दूसरा मॉडल या कोई जानकारी नहीं दिखाई देता तो यह समझ जाइये की आपका Xiaomi (Redmi ) Phone Refurbished है |

Xiaomi फोन की वारंटी कितने साल की होती है ?

यह Redmi Phone के model पर निर्भर करता है की उस Phone की Warranty कितने साल की दी गई है परन्तु सामान्यतः phone की Warranty 1 साल की दी जाती है यदि आप Phone की Warranty के बारे में ज्यादा जानना चाहतें है तो यह आर्टिकल पूरा पढ़ें |

Redmi Phone की Activation Date कैसे Check करें ?

इसके बहोत से तरीके है जैसे जिस दिन आपके फ़ोन में पहली बार Sim डाला गया होगा उस फ़ोन का एक्टिवेशन डेट वही होता है | या जिस दिन अपने फ़ोन ख़रीदा होगा |

redmi activation check कैसे करें ?

रेड्मी फ़ोन में redmi activation check करने के सभी तरीको के बारे में मैंने बताया है जिसमे फ़ोन खरीदने और उसका एक्टिवेशन डेट दोनों अलग होता है इसके अलावा और किसी जानकारी के लिए मुझे कमेंट करें |

2 Comments

  1. Me do saal se article likh raha hoon aur mera article 1 page par bhi rank karta hai.kya aap mujhe hire karenge mera whatsapp number he

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *