Twitter Follower बढ़ाने के आसान तरीके |How To Get More Followers On Twitter

दोस्तों आपका Twitter Account है पर आप अपने Twitter follower नहीं बढ़ा पा रहे है तो ये Article आपके लिए ही लिखा गया है आज के Article में हम सीखेंगे कि Twitter Follower किस प्रकार बढ़ाये? ( How To Get More Followers On Twitter ) निचे कुछ तरीको के बारे में हम आपको बताएंगे जिससे आपके Twitter पर followers बढ़ने लगेंगे|

आपको पता होगा की twitter एक बहुत ही पावरफुल Social Media Platform  है| इसपर दुनियाभर के User एक्टिव रहते है| यदि आपके Twitter Account पर ज्यादा followers होंगे तो आपका एक अलग ही इम्प्रैशन बना रहता है | ज्यादा से ज्यादा लोग आपसे जुड़े रहतें है और आपके पोस्ट किये गए विचारो पर ज्यादा से ज्यादा लोग प्रतिक्रिया देतें है आज कल लगभग सभी सेलेब्रिटी भी Twitter पर भी अपने विचार साझा है |

तो चलिए अब उन आसान और महत्वपूर्ण तरीको की बात करतें है जिससे आप अपने Twitter Account पर Followers को बढ़ा पाएंगे निचे दिए गये तरीको को गौर से पढ़िए और अपने Account पर Apply करिए इससे आपके Account पर लोगो का responce ज्यादा जल्दी बढेगा |

Attractive Profile

पहला काम आपको यह करना है की अपने Twitter profile को Attractive बनाना होगा जिसके लिए सबसे पहला काम आपको यह करना है की आपको अपने Profile में अपने नाम से ही और Username को भी Same रखने की कोशिश करें क्योंकि इससे आपका Profile ज्यादा विश्वसनीय लगता है और निचे के Steps को भी Follow करें –

  • Profile Image – स्वयं का एक अच्छा एवं आकर्षक Picture जिसमे आपका साफ नजर आये |
  • Header Image – Header में एक आकर्षक Image लगाये क्योंकि Header में लगा Image लोगो को आपके Account की तरफ आकर्षित करता है | ऐसा Image लगायें जो सबसे अलग और यूनिक हो |
Twitter Attractive Profile
  • Bio – जो भी आपके Account में Visit कर रहा है उसको आपके बारे में सही जानकारी मिलनी चाहिए तभी वो आपका Twitter Follower बनेगा इसके लिए आपको अपने Bio आपनी सही जानकारी दें जैसे की आप क्या करतें है ? आपको क्या पसंद है ? जिससे लोग आपको जान सकें |
  • Other Info – यदि आपकी कोई Website आप उसे भी अपनी Profile में लिंक कर सकतें है और यह आपको Proffesional भी बनता है |
  • Address – यदि आप चाहें तो अपना Address भी शेयर कर सकतें है |
  • Account Theme Color – Theme के Color को भी आप बदल सकतें है आप जिस भी Color को सेलेक्ट करें आपके प्रोफाइल में सभी टेक्स्ट जैसे – लिंक, हैशटैग उसी कलर में हो जायेगा |

Quality और Unique Post ही डालें

सबसे जरुरी होता है आपके द्वारा किया जाने वाला Tweet तो Post करते वक्त अच्छे और Unique पोस्ट का चुनाव करें ज्यादातर लोग कॉपी करके Tweet कर देते है आप ऐसा करने से बचे यदि आपके Profile में यूनिक post होगा तो ज्यादा लोग आपके Profile में आयेंगे और कोशिश करें की अपने Tweet के साथ एक अच्छा सा Image जरुर Attached करे इससे लोगो का आकर्षण आपके पोस्ट के प्रति बढ़ जायेगा अच्छे image के लिए आप रोयल्टी फ्री इमेज Website का उपयोग कर सकतें है |

Limited Post ही डालें

आपको आवश्यकता से ज्यादा Tweets नहीं करनी है क्योंकि इससे आपके Follower झुंझला कर आपको Unfollow भी कर सकतें है आपको दिन में ज्यादा से ज्यादा 4 या 5 पोस्ट करें | और यदि आप इतना पोस्ट नहीं कर पातें तो आप Weekly या Weekends पोस्ट भी डाल सकतें है आप अपने पोस्ट में Question भी Create कर सकतें है और अपने पोस्ट में Call To Action को भी जगह दें इससे Twitter Follower बढ़ने के चांस डबल हो जाता है |

अगर आपको समय नहीं मिलता तो आप Shedule पोस्ट भी डाल सकतें है जिसमे आप अपने Tweet का समय निर्धारित कर सकतें है |

Twitter पर सक्रीय लोगो को Follow करें |

ऐसे लोगो को Follow करें जो Twitter पर ज्यादा समय Active रहतें है इससे आपको Followback मिलने की संभावना बढ़ जाती है आप पूछेंगे की ऐसे लोगो की पहचान कैसे करें तो इसका तरीका बहोत ही आसान है अपने Interest के According Keyword और hashtag को Twitter पर Search करें उसके बाद Latest Post पर Click करें जो भी पोस्ट आएगा उसके सारे User लगभग Active ही रहतें है और इन्हें Follow करने के लिए आप Tools का भी Use कर सकतें है यह आपको Twitter Follower बढ़ाने में मदद करते है टूल्स में आपको
Unfollowerstats फ्री में उपलब्ध हो जाता है और पेड टूल्स के रूप में Statusbrew सबसे अच्छा रहता है |

हैशटैग का उपयोग करें

अपने पोस्ट के अनुसार हैशटैग का उपयोग करें उससे आपके पोस्ट में लोगो का Reach बढ़ता है और हैशटैग हमेशा पोस्ट से सम्बंधित ही लगायें जैसे अगर सुबह GoodMorning Wish करने के लिए पोस्ट करते है तो #morning आदि जैसे हैशटैग का उपयोग कर सकतें है |

Retweet और Like करना न भूलें

आप अच्छे Post को Like और उसे Retweet जरुर करें इससे आपके Followers और आपके बीच का सम्बन्ध अच्छा होगा और इससे यह ही हो सकता है की वह आपके Tweet को भी Retweet करें |

अपने Website या Blogs में Follow Button लगाये

यदि आप कोई Website या Blog चलातें है तो उसमे आप Twitter का Follow Button डाल सकतें है ऐसा करने के लिए आप Twitter पर लॉग इन करें उसके बाद Right Side में अपने Profile में DropDown menu Open करके Setting and Privacy को Select करें | उसके बाद left Side में Widgets को Select करें फिर Option में एक लिंक होगा publish.twitter.com/ उसपर click करें जिससे एक नया विंडो Open होगा उसमे आप अपने Profile का लिंक डालकर नेक्स्ट करें इसके बाद आपको अपने Follow को जैसा डिस्प्ले कारण है उस ऑप्शन को सेलेक्ट करें आपका Follow button का Code display होगा जिसे आप कॉपी करके अपने Website का Blog में उपयोग कर सकतें है |

twitter Embeded button

आपका follow button कुछ इस तरह दिखेगा –

अपने Website के Article में Twitter Card Share Button लगायें

Twitter Card Use करने से यदि आपके पोस्ट को कोई अपने Twitter Account पर share करता है तो उस कंटेंट में आपका User Name Mention हो जायेगा अगर आपके ब्लॉग में Yoast SEO है तो आप Plugin के Social Setting में जाकर इसे Enable भी कर सकतें है |

धन्यवाद Tweet करना

आप यदि आपको कोई Follow करें तो उससे Mention करके Follow करने के लिए धन्यवाद जरुर करें इसके लिए Twitter पर बहोत सारे Reply BOts आते है आप उनका उपयोग कर सकतें है |

Twitter Anylatics का उपयोग करें |

Twitter Anyalatics आपको अपने Followers को जानने में मदद करेगा अपने Profile का पूरा Statics आप Twitter Anyalatics में देख सकतें है |

तो दोस्तों उम्मीद है आपने इस पोस्ट से twitter के बारे में बहोत कुछ सिखा होगा अगर आप इस सम्बन्ध में कुछ और भी पूछना चाहें तो आप निचे कमेंट कर सकतें है या सोशल मीडिया के मध्यम से हमसे जुड़ सकतें है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *