Jio Fiber क्या है ? Jio Fiber कैसे लगवाएं ?

Jio Fiber kya hai आज भी बहोत से लोगो के मन में यह सवाल आता है तो मैं आपको बताना चाहूँगा आप भी Slow इन्टरनेट से बहोत परेशान है तो आपके लिए Jio Fiber को चुनना एक अच्छा आप्शन होगा जिसके माध्यम से आप High -Speed Internet को चला पाएंगे | तो आइये विस्तार से जानते है की Jio Fiber kya hai ?

fiber kya hai

Jio Fiber Kya Hai ?

आज बिना इन्टरनेट के जीवन अधुरा सा लगता है और टेलीकॉम कंपनी के द्वारा जो 4G सुविधा दी जा रही है वह कितना अच्छा चलता है यह तो सभी को पता है इस के ऊपर आता है Fiber Connection जो की आपके Internet के Speed को कई गुना बढ़ा देता है जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकतें और Jio Fiber भी Jio की ही Fiber Internet सुविधा है जो Fiber Cable के जरिये आपको Internet सुविधा प्रदान करते है यह ब्रॉडबैंड के जैसे Fix line Connection होता है जिसमे आपको बहोत Fast Internet Connection मिलता है |

यदि आप अपने घर में Jio Fiber Connection लगवाते है तो आपको लगभग 4MBPS से लाकर 130MPBS तक downloading और Uploading Speed मिलती है जो की किसी भी Sim के द्वारा चल रहे Internet Speed से कहीं ज्यादा है Jio Fiber Connection में आपको आपके चुने हुए प्लान के अनुसार Internet की speed प्राप्त होती है Jio Fiber Plans की जानकारी मैं आपको आगे विस्तार से बताऊंगा | तो आपको पता चल ही गया होगा की Jio Fiber kya hai ? इसके अलवा अगर आप यह जानना चाहतें है की Internet Kya hai तो link पर जाएँ |

Jio Fiber New Connection कैसे लें ?

Jio Fiber में नया Connection लें बहोत ही आसान होता है और एक मजेदार बात यह है की यदि आप Jio Fiber का Connection लेतें है तो आपको एक माह Jio Fiber का फ्री ट्रायल भी मिलता है आप यदि चाहें तो एक महीने के बाद इसे बंद भी करा सकतें है और Continue करतें है तो आपको प्लान के पैसे दें होंगे | तो आइये जानते है की Jio Fiber का Connection कैसे लें ?

Jio Fiber का Connection Apply करने के 2 तरीके है पहला My Jio Application दूसरा Jio की अधिकारिक website पर जाकर इसके कनेक्शन के लिए Apply सकतें है जिसमे यह पहले यह चेक करता है की आपके एरिया में Jio Fiber की सुविधा उपलध है की नहीं | निचे मैं आपको My Jio Application और Website दोनों तरीको से Jio Fiber के लिए कैसे अप्लाई करें यह बताऊंगा |

My Jio Application के द्वारा Jio Fiber कैसे अप्लाई करें ?

My Jio एप्लीकेशन के जरिये Jio Fiber अप्लाई करने के लिए आपके पास एक jio का Sim होना चाहिए और आपके SmartPhone में My Jio Application Install होना चहिये इसके बाद आपको निचे दिए Steps को Follow कारण होगा |

  • My Jio App को ओपन करें इसके बाद Mobile के ठीक बाद Fiber का Option मिलेगा जैसा इमेज में दिया हुआ है | क्लिक करके Fiber आप्शन में जाएँ |
My JIo application
  • Fiber Option में जाते ही आपको Book Now का बटन दिखेगा जिसपर क्लिक करें |
Get Jio Fiber
  • Book Now पर क्लिक करते ही Get JioFiber का आप्शन मिलेगा | और इस स्क्रीन में आपको अपना नाम और Mobile Number डालकर Submit करना होगा |
Conact Details
  • Submit करते ही आपको OTP प्राप्त होगा जिसे डालकर Verify करें |
Jio Fiber OTP
  • इसके बाद आपसे आपका Address माँगा जायेगा जहाँ आपको JioFiber के लिए जरुरी Device को भेजा जायेगा | Address डालने के बाद Continue करें |
Jio Address for Fiber
  • इसके बाद आपका Location लिया जायेगा जहाँ आपका Jio Fiber का कनेक्शन लगना हैं |
GEO location
  • यदि आपके एरिया में Jio Fiber उपलब्ध नहीं है तो आपको Coming Soon का Message आ जायेगा |
  • और यदि आपके एरिया में उपलध होगा तो Jio के द्वारा आपसे संपर्क किया जायेगा और Jio Giga Fiber कनेक्शन की बाकि प्रक्रिया को पूरा किया जायेगा |

Jio के अधिकारिक Website से Jio Fiber कैसे अप्लाई करें ?

Jio की अधिकारिक Website से भी Apply करने का तरीका बहोत आसान है केवल आपको Jio की Website ओपन करनी है | इसके बाद JioFiber Option पर क्लिक करना हैं | इसके बाद आपके पास Jio Fiber की Screen Open हो जाएगी | जहाँ आपको 3 Option मिलेंगे |

  • Recharge
  • Pay Bill
  • Get JioFiber

इसमें आपको Get JioFiber वाले आप्शन पर आपको क्लिक करना है इसके बाद बाकि सभी Process ऊपर दिए गये तरीके से ही होगा | यदि आपके लोकेशन पर Jio का JioFiber Service उपलब्ध होगा तो पूरा प्रोसेस हो जाने के बाद आपको Jio अधिकारी के द्वारा कॉल किया जायेगा और आगे के प्रोसेस के लिए आपका एड्रेस लिया जायेगा इसके बाद Jio से कनेक्शन के रजिस्ट्रेशन के लिए कोई आपके घर पे आयेगा और आपका एक फोटो क्लिक करेगा इसके साथ आधार कार्ड के डिटेल्स को देख कर आपका रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरेगा | जिसमे आपसे आपकी बेसिक डिटेल्स जैसे Email,Phone Number लिया जायेगा |

Jio का कनेक्शन आपको तभी मिलेगा जब आपके आस पास Jio का Fiber केबल लगा हो और यदि आपके एरिया में Jio Cable नहीं आया है तो आप Jio के Coustomer Care Numebr 1800-896-9999 पर कॉल करके या jiofibercare@jio.com पर ईमेल भेज कर जानकरी ले सकतें है इसके आलावा आप Jio Store पर भी जाकर पूछ सकतें है |

Jio Fiber Price कितना है ?

Prepaid

जब आपका रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरा जायेगा तभी आपको यह चार्ज लगेगा जिसमे आपसे कौन सा प्लान लेना है यह पूछा जायेगा जिसमे आप Prepaid या Postpaid ले सकतें है Prepaid के लिए आपसे शुरुवात में 1500 लिया जायेगा जिसमे 1 माह फ्री में 150mbps का कनेक्शन दिया जायेगा इसके बाद आप अपने अनुसार कोई भी Recharge कर पाएंगे और जब आप कनेक्शन बंद करवाएंगे तो आपको 1000 रुपये वापस कर दिया जायेगा | इसमें आपको नार्मल ONT मॉडेम दिया जायेगा |

यदि आप 2500 देतें है तो आपको ONT Modem के साथ 4K Set-Top Box भी दिया जायेगा 1 माह के बाद आप Jio के किसी भी Prepaid Plan से Recharge कर पाएंगे |

Postpaid

Postpaid प्लान में आपसे कोई भी इंस्टालेशन चार्ज या सिक्यूरिटी डिपाजिट नहीं लिया जायेगा और न ही Set-Top Box का कोई चार्ज लिया जायेगा केवल इसमें आप कोई भी प्लान आप लेंगे वह कम से कम 6 माह के लिए लेना होगा इसके बाद आप इसका Monthly बिल भी पे कर पाएंगे | बाकि Prepaid और Postpaid Plans थोडा अंतर है जिसके बारे में मैं आपको Jio Fiber Plans के साथ बताऊंगा |

Jio Fiber Data Plans क्या हैं ?

यदि बात करें Jio Fiber Plans तो Postpaid और Prepaid में कुछ अंतर है सबसे पहले मैं आपको Jio के Prepaid Plans को दिखाऊंगा की इंस्टालेशन के बाद आप कौन से प्लान से रिचार्ज कर सकतें है और आपको क्या लाभ मिलेगा |

Jio Fiber Prepaid Plans

नीचे मैं आपको कुछ Jio Fiber के Plan बता रहा हूँ जिसमे Jio Fiber 399 वाला Prepaid Plan पोपुलर है इसके आलवा और भी Plans है जिसके लिए आप Jio की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकतें है जिसमे आपको ₹399 से लेकर ₹8499 तक के Monthly Plan मिल जायेंगे | और मैं आपको केवल मासिक Plans के बारे में ही बता रहा हूँ इसके आलावा छमाही और वार्षिक प्लान भी उपलब्ध है |

निचे आपको plan में Mbps बताया जायेगा जिससे आप कंफ्यूज न हो 30Mbps का मतलब 30 Megabit Per Second है जिसमे आपको Real Time में downloading केवल 3.78MBps (Mega Byte Per Second) ही मिलेगी | इसे आप ऐसे समझे की आपका जो भी प्लान स्पीड है उसे 8 से भाग दे दें तो आपका Real Time Speed निकल जायेगा |

Jio Fiber Postpaid Plans

JioFiber के Postpaid Plans में आपको Bill दिया जाता है जिसका भुगतान आपको मासिक करना होता है पर यदि आप Jio Fiber के नये ग्राहंक है तो आपको कम से कम 6 माह या 12 माह का Payment Advance में करना होगा | इसके साथ यदि आप 150Mbps से कम का प्लान लेते है तो आपको 6 OTT Platform की सब्सक्रिप्शन के लिए ₹100 अधिक देना होगा और यदि 14 OTT Platform का सब्सक्रिप्शन चाहिए तो ₹200 अतिरिक देना होगा | इसके साथ ही Jio Fiber के PostPaid प्लान भी 1Gbps तक के हैं | Jio Fiber Postpaid Connection की सबसे अछि बात यह है की इसमें आपको कोई सिक्यूरिटी डिपाजिट और इंस्टालेशन चार्ज नहीं देना पड़ता |

jio base plan

Jio Fiber में मिलने वाले फीचर

Jio Fiber लगवाने के बाद आपको इसके बहोत सारे फीचर मिलते है पर सबसे जरुरी और महत्वपूर्ण फीचर तो इसका High -Speed Internet है इसके बाद इसके कुछ और भी फीचर है जो मैं आपको निचे बताने वाला हूँ |

  • इसका कनेक्शन लेने के बाद आप Free HD Voice Call कर पाएंगे वो भी बिलकुल फ्री में और यह पूरी तरह अनलिमिटेड होगा |
  • आप Smart Tv की सहायता से JioJoin TV Video Calling भी कर सकतें हैं और यह भी बिलकुल HD Quality में होगा |
  • JioTv Plus Feature भी दिया जाता है जहाँ आपको बहोत सारे OTT Platform का Subscription Free में मिल जाता है |
  • आप अपने सभी Device को home network से जोड़ सकतें है जिसमे एक डिवाइस से दुसरे डिवाइस में डाटा को आसानी से ट्रांसफ़र किया जा सकता है और साथ ही घर के सभी smart device को control भी किया जा सकता है |
  • Jio Games भी फीचर दिया गया है जहाँ आपको बहोत सारे गेम्स free में खेलने को मिल जातें है |
  • इसके आलावा आपका पूरा घर Wifi हो जाता है जिसमे आप कही भी इन्टरनेट घर के किसी भी कोने से इन्टरनेट को इस्तेमाल कर पातें हैं |

Conclusion

मैंने पूरी कोशिश की है की आपको यह समझ आ जाये की Jio Fiber kya hai ? और आप Jio Fiber का कनेक्शन किस प्रकार अपने घर में लगवा सकतें है इसके साथ मैंने आपको इसके plans की भी थोड़ी जानकरी देने की कोशिश की हैं तो आपको अगर इससे सब्मंधित कोई भी सवाल पूछना हो तो कमेंट जरुर करें | मैं आपके सवालों के जवाब जरुर दूंगा |

जिओ फाइबर में क्या क्या मिलता है?

आपको Jio Fiber के कनेक्शन के बाद Hardware में एक Wifi Ont Router/Modem इसके साथ Set -Top Box मिलता है पर यह आपके लिए गये प्लान पर निर्भर करता है यदि आपके द्वारा Prepaid Plan लिया जाता है तो आपको इसका भुगतान करना पड़ेगा और Postpaid कनेक्शन में फ्री मिलेगा केवल आपको पहली बार में कम से कम 6 माह का Advance भुगतान करना होगा |

जिओ फाइबर 399 प्लान क्या है?

जिओ फाइबर का ₹399 एक Base प्लान है जिसमे आपको 399 के साथ GST देना होता है इसमें आपको 30Mbps Internet Speed मिलता है और Postpaid में 100 और देने पर OTT Platform का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है | और Prepaid में केवल Internet ही इस्तेमाल करने को मिलता है |

वाईफाई और ब्रॉडबैंड में क्या अंतर है?

Wifi और Broadband में बहोत अंतर है ब्रॉडबैंड Internet कनेक्शन होता है जो की आपको किसी ISP (इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर ) के द्वारा मिलता है जो की Wired कनेक्शन होता है और Wifi टेक्नोलॉजी के जरिये हम किसी दुसरे डिवाइस से जुड़ पाते है या इन्टरनेट को बिना वायर ले इस्तेमाल करने के लिए भी Wifi को Use किया जाता है |

जिओ फाइबर से टीवी कैसे चलाएं?

Jio Fiber से Tv चलने के लिए 2 तरीके है यदि आपके Smart Tv में Wifi है तो Direct Wifi के जरिये मॉडेम से कनेक्ट हो सकते है नहीं तो LAN Cable के जरिये Jio के Set-Top Box से Connection करके Tv चलाया जा सकता है |

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *