Vlog का मतलब क्या होता है | Vlog Meaning In Hindi ?

आज कल यह शब्द Vlog Meaning In Hindi बहोत सुनने को मिल रहा आप भी जानना चाहते होंगे की यह है क्या Vlog Hota kya hai ? (What Is Vlog Meaning In Hindi) और vlog se paise kaise kmayen ? तो हम आपको आज इस पोस्ट के माध्यम से यही बताने वाले है |

Vlog Meaning In Hindi
Vlog Meaning In Hindi

यह एक ऐसा तरीका है जहाँ आप बिना कुछ इन्वेस्ट किये अच्छी कमाई कर सकतें है यदि आप Vlog से Online पैसे कमाने के तरीके के बारे में जानना चाहतें है तो आप बिलकुल सही जगह पर है ज्यादा तर अपने ब्लॉग के बारे में Youtube पर देखा और सुना होगा और आप मे भी प्रतिदिन नई- नई जानकारी जानने की जिज्ञासा होती होगी तो इसी जिज्ञासा को आप अपना फुल टाइम जॉब बना सकतें है |

तो आज हम Vlog Meaning या Vlog In Hindi को जाने के लिए निचे दिए सभी जानकारियों को जानने का प्रयास करेंगे जिससे आपको VLog क्या होता (What Is Vlog )है यह पता लगेगा |

  • Vlog क्या होता है | Vlog Meaning In Hindi ?
  • Vlogger कौन होता है ? | vlogger meaning in hindi ?
  • Vloggin कैसे करें | vlogging meaning in hindi ?
  • Vlog से पैसे कैसे कमायें ?
  • Vlog में ध्यान रखने वाली बातें ?
  • Blog और VLog में क्या अंतर होता है ?

VLOG  क्या होता है | Vlog Meaning In Hindi ?

Vlog Meaning In Hindi को समझान चाहतें है तो यह समझे की Vlog का मतलब Video Content का होना है जिसमे आपके द्वारा ऐसी जानकारी देना जो लोगो के काम आये या उन्हें पसंद आये यदि आपको घूमना पसंद है तो आप भी Vlogging शुरु कर सकतें है पर Vlog केवल Travelling तक ही सिमित नहीं होता Video के माध्यम से ऐसी कोई जानकारी जैसे – Personal lifestyle,Food के बारे में जानकारी देना (Food Vlog ) ,किसी जगह के बारे में बताना (Travel Vlog) आदि बहोत सी चीज़े या जानकारी है जो आप VLog के माध्यम से दे सकतें है बस यह Video के Format में होना चाहिए |

Vlog से Vlogger के साथ Video के द्वारा बहोत से लोग जुड़ते है और Vlogger इसी के द्वारा Vlog se Online paise kaman शुरू कर सकता है इसकी जानकरी हम आपको आगे देंगे की Vlog से कैसे Online पैसे कमाया जा सकता है ?

Explanation Of Vlog

Vlog से आप यह समझ सकतें है जैसे कोई अपनी अनुभवों को डायरी में लिखता है उसी प्रकार vlog के माध्यम से उसी अनुभवों को Vlogger आप तक विडियो के द्वारा पहुंचाता है जिससे की आपको भविष्य में उस कार्य को करने के लिए vlogger के अनुभवों से काफी सहायता प्राप्त होती है | vlog में कुछ ऐसे पल आपको देखने को मिलते है जिसे करने की आपको भी इच्छा होती है यह ऐसे पल को आप भी महसूस करना चाहतें है तो आइये जानते है की vlog में क्या क्या होता है |

  • Vlogging के दौरान अनुभव किये गये पलों को विडियो में माध्यम से दुसरो के साथ साझा करना |
  • vlog विडियो में ऐसी जानकारी देना जिससे भविष्य में यदि उस कार्य को कोई करना चाहे तो उसके लिए आसानी हो |
  • मनोरंजन के लिए नई नई चीजों और जगह के बारे में जानना और दुसरो को भी बताना |

Vlogger कौन होता है ? | Vlogger meaning in hindi

Vlogger का मतलब है उस व्यक्ति से जो VLog के लिए Video बनता है आप भी Vlogger बन सकतें है यही आप भी किसी इनफार्मेशन से Related Video,या अपनी Lifestyle या कुछ भी Video बनाकर जो की लोगो पसंद आये किसी Social Media Platform या Video Platform पर डालते है तो आप भी Vlogger कहलायेंगे इससे आप Popular भी होंगे और साथ ही Online Income भी कर पाएंगे | तो दोस्तों आप समझ ही गये होंगे vlogger meaning in hindi तो आइये अब जानते है की Vlogging कैसे करें |

Vloggin कैसे करें | vlogging meaning in hindi ?

Vlogging कैसे करें यह समझने के लिए आपको पहले यह जानना होगा की आपकी रूचि किस Field में नही यदि आपको घूमना फिरना पसंद है तो आप Travels Vlogging कर सकतें है इसके लिए हम आपको निचे बतायेंगे की आप Vlog के लिए कों सा Niche चुन सकतें है उससे पहले आपको यह जानना होगा की आपको Vlogging करने के लिए क्या चाहिए होगा |

सबसे पहले चीज़ तो आपके मन में इच्छा होनी चहिये क्योंकि यदि आपकी इच्छा सही में है तो Online Audience आपका इन्तेजार कर रही है आज सभी के पास internet पहुँच गया है और सभी Online Video देखतें है जिससे आज बहोत सारे Video Creator Famous हो रहें है इसका यही कारण है की लोगो को Online Video देखना पसंद है | तो आइये जानते है आपको और क्या चहिये Vlogging के लिए

  • आपके पास एक अच्छा Android Phone हो आपको शुरू में DSLR या महंगे Camere की जरुरत नहीं है केवल आपके Phone का Camera अच्छा होना चाहिए |
  • दूसरी सबसे महत्वपूर्ण चीज़ आवाज होती है और Phone के Mic की Quality बहोत अच्छी नहीं होती इसलिए आपको Voice Record करने के लिए एक अच्छे mic की जरुरत होगी Ex. – Boya
  • इसके साथ हो आपके द्वारा REcord की गई Video को एक अच्छे Video Editing Software में Edit करना होगा |
  • जिसके लिए आप Google Play Store से KineMaster Download कर सकतें है इसमें आप Phone में ही अपने Video को Professional तरीके से एडिट कर सकतें है |

तो बात करें की आपको किस – किस Topic में Vlogging कर सकतें है इसके लिए आपका खुद का Interest Field का पता होना बेहद जरुरी है उसके बाद आप उससे सम्बंधित VLog बना सकतें है आपकी जानकारी को और बढ़ने के लिए निचे मैं कुछ Example दे रहा हूँ जिसके माध्यम से आपको अपना Topic Select करने में ज्याद आसानी होगी | Vlog meaning in hindi with example

Travel Vlog

आज सबसे ज्यादा Vlogging Travel पर हो रही है Travel Vlog Meaning समझने के लिए आपको समझना होगा आप भी सोच कर रखें होंगे की आपको अपनी जिन्दगी में कहाँ कहाँ घूमना है पर जहाँ भी आप घूमना चाहतें है वहां जाने के लिए आपको उस जगह की थोड़ी बहुत जानकारी होनी चहिये तभी आप वहां जाना चाहेंगे Travel Vlog में Vlogger यही काम करता है | लोगो को Video के माध्यम से उस Place की जानकारी देना जैसे –

  • आप को किस Root से जाना चाहिए |
  • आप जहाँ घुमने जाना चाहतें है वहां रहने की व्यवस्था कैसी है |
  • किस प्रकार का Food Avilable होगा |
  • Local Transport की व्यवस्था कैसी है |
travelling vlog

और भी बहुत सी जानकारी जो लोग जानना चाहतें है इस प्रकार के Vlog को वो लोग देखना पसंद करते है जो उन जगहों पर जाना चाहतें है |

Food Vlog

यदि आपको खाने पिने का शौक है तो आप Food Vlogging भी कर सकतें है इसमें आप लोगो को नई – नई Food के बारे में लोगो को बता सकतें है वह ऐसा खाना खाने के लिए किन जगहों पर जा सकतें है यह एक Travel Vlog की तरह ही होगा पर इसमें आपका Niche Food होगा | और आप अच्छे कुक है तो आप खुद भी अपने व्यूअर को अच्छी अच्छी डिशेस बनाना सिखा सकतें है |

Food Vlog video

LifeStyle Vlog

लोगो को ऐसा Vlog भी खूब पसंद आ रहा क्योंकि सभी चाहतें है उनका Daily Life Style प्रतिदिन बेहतर हो और जरुरी नहीं की इसके लिए आपको Celebrity होना पड़ेगा यदि आपकी Life Style ऐसी है जिससे लोग देख कर पसंद करे और अपनाना चाहें तो आप Lifestyle Vlog बना सकतें है | ऐसे बहोत से उदाहरण है जो की Lifestyle Vlog से Famous हुए है जैसे – BeerBiceps,Rohan Virdi

your daily lifestyle

Product Review Vlog

आप Products Review Vlog बना कर भी अच्छे पैसे कम सकतें है इसके आपको Products को Use करके या इनफार्मेशन इकठा करके लोगो को Products का True Opinion देकर आप अपने Vlog पर Views ला सकतें है ऐसे Vlog बनाने वालो की Earning बहोत ज्यादा होती है क्योंकि इसके माध्यम से Sponserd Ad या Affiliate के माध्यम से Profit Earn कर सकतें है |

कुछ Example के माध्यम से मैंने आपको बताने की कोशिश की आप अपना Topic किस प्रकार चुन सकतें है | जैसे प्रोडक्ट रिव्यु में यदि आपके रिव्यु से विडियो देखने वाले को कोई सामान पसंद आता है तो वह आपके Affiliate लिंक पर Click करके उस सामान को खरीदेगा जिससे आपको प्रॉफिट होगा |

product review

Fashion Vlog

Fashion Vlog एक अच्छा जरिया है पैसे कमाने का यदि आपके में फैशन का कीड़ा है और आप इसके बारे में अछि जानकारी रखतें है तो लोगो के बीच इसका बहोत क्रेज है आप अपने फैशन vlog में यह बता सकतें है की लोगो को क्या पहनना चहिये किस मौसम में कैसे कपडे अच्छे लगते है आदि बहोत कुछ जो फैशन से सम्बंधित होता है | इस प्रकार आप अपनी प्रतिभा से अच्छे पैसे कमा सकतें हैं | आज सभी को अच्छा और मोर्डेन दिखना है तो यदि आपको फैशन का अच्छा ज्ञान है तो आपको यह जरुर करना चहिये |

fashion

Vlog से पैसे कैसे कमायें ?

Vlog से ऑनलाइन Earning के लिए आपको अपने Vlog Videos को किसी ऐसे Platform में डालना होगा जहाँ से आप अपने Vlog को Monetize कर पाए आप चाहें तो खुद भी Website या Platform बना सकतें है पर शुरुवात में आपको Youtube, Facebook जैसे Platform पर Video डालकर उसे Monetize कर सकतें है |

यदि आपका Vlog famous होता है या उसमे Traffic आना Start होता है तो आप Google Adsense,Facbook Ads,Affiliate आदि से पैसा कम सकते है |

Vlog में ध्यान रखने वाली बातें ?

Vlog बनाने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा तभी आप एक Sucessfull Vlogger बन सकतें है |

  • आपको अपने मन से डर हटाना होगा क्योंकि Camera Face करना बहोत लोगो के लिए कठिन होता है और आपकी बोलने की शैली भी अच्छी होनी चाहिए तभी लोगो को आपकी Video पसंद आएगी |
  • कभी भी अपने Niche को न छोड़े अर्थात आप जिस Category में Video बना रहें है हमेशा उसी Category में Video बनाएं |
  • अपने Video को अच्छा से अच्छा बनाने का कोशिश करें Video को अच्छे से Edit करें |
  • अपने Viewers को अपने Youtube Channel या Facebook Page को Subscribe करने के लिए प्रोत्साहित करें |
  • किसी और के Videos को Copy ककरे कभी upload न करें |
  • अपने Videos में Thumbnail,Tags,Discription को अच्छी तरह से उपयोग करें |
  • अच्छी कंपनी का Mic. का उपयोग करें |

Blog और VLog में क्या अंतर होता है ? | What is difference between vlog and blog?

Vlogging और Blogging में कुछ ज्यादा अंतर नहीं है केवल इतना ही अंतर है की Blog में हम Article या Post लिखतें है और उसको अपने Blog या website पर Publish करतें है |

और Vlog में हम Video Content Create करके किसी Video Platform पर पब्लिश करते है जैसे – YouTube,Facebook,Instagram आदि पर |

Conculsion

उम्मीद है दोस्तों की आप Vlog Meaning In Hindi में काफी कुछ समझ गये होंगे Vlog बनाने के लिए हम आपको तरीका और रास्ता बता सकतें है पर बनाना आपको खुद ही है इसलिए आपको इसमें प्रतिदिन मेहनत करना पड़ेगा तभी आपका Vlog Sucessful होगा | VLog बनाने से सम्बंधित कोई और सवाल आपके मन में हो तो हमे कमेन्ट करके जरुर बताएं |

Vlog full form क्या है ?| Why is it called vlog?

Vlog दो शब्दों से बना है V+log जिसमे V का मतलब Video और Log का अर्थ लॉग या ब्लॉग से है | Vlog Meaning In Hindi का अर्थ है – Video Blog |

Vlog से कितने पैसे कमायें जा सकतें है ? | How do vloggers make money?

यह आपके Vlog के Niche पर Depend करता है की आपका Vlog की Category क्या है और उसमे कितना Traffic आ रहा है |

क्या अभी भी Vlogging में करियर है ?

बिलकुल आज सभी को Video Content देखना बहोत पसंद है और इसी कारण आप अभी भी Vlog बना सकतें है बस आपका Content अच्छा होना चाहिए जो लोगो को पसंद आये |

vlog ka hindi meaning

जैसा की मैंने पहले ही बताय है की विडियो के माध्यम से लोग रखना अर्थात आपको विडियो की माध्यम से ऐसी जानकरी प्रदान करना जो आपके काम आये या जिससे आपका मनोरंजन हो यह विडियो किस भी टाइप की हो सकती है जैसे की ट्रेवल ,भोजन ,क्राफ्टिंग ऐसी कोई भी जानकारी |

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *