Internet क्या है ? | What Is Internet In Hindi

आज हम जानेंगे की इन्टरनेट क्या है ?( What Is Internet In Hindi ) और यह कैसे काम करता है दोस्तों आज कल हम Internet पर काफी समय बिताते है इसलिए हमें Internet क्या है? कैसे काम करता है जरूर जानना चाहिए, तो हम इस Article में बहुत ही सरल और आसान तरीके से जानेगे की इन्टरनेट क्या है ?-

What Is Internet In Hindi

Internet क्या है ? | What Is Internet In Hindi

Internet जिसे हम Net भी कहतें है,जो की दुनिया भर में Computers का एक बहुत बड़ा Network होता है, अगर आसान शब्दों में कहें तो दुनिया के सभी कम्प्यूटर्स किसी केबल या नेटवर्क के साथ आपस में जुड़े होते है, इन Computers का आपस में जुड़ना ही Internet कहलाता है। पर आज केवल Computers ही नहीं बल्कि Mobile फ़ोन और भी डिवाइस जो की नेटवर्क से Connect हो सकते है और यह सभी मिलकर इन्टरनेट बनाते है | वास्तव में इन सभी कंप्यूटर डिवाइस का आपस मे जुड़ना और सुचना या डाटा का आदान प्रदान करना ही इन्टरनेट कहलाता है |

Internet कैसे काम करता है ?

दोस्तों बहुत लोग सोचते है की Internet सेटेलाइट से चलता है लेकिन ये सही नहीं है, दुनिया के सारे कम्प्यूटर्स आपस में नेटवर्क के Through जुड़े होते है ,और एक दूसरे Computers से डाटा का आदान प्रदान करते है इसे ही Internet कहते है, पूरी दुनिया में 99 % Internet Optical fiber से चलता है ये Optical Fiber बहुत ही पतले drawing glass (सिलिका )के बने होते है और इस सिलिका के ऊपर पतला प्लास्टिक चढ़ा होता है, और इसी केबल के जरिये एक देश से दुसरे देश जुड़े हुए होते है और यह समुन्द्र के रास्ते एक देश से दुसरे देश जाता है | इसे Submarin Cable कहतें हैं |

फिर आप सोच रहे होंगे की हम तो मोबाइल का Use करके Internet चलातें है, तो मोबाइल में कोई केबल नहीं लगा होता है, तो दोस्तों आप Internet चला पातें हैं Mobile Tower के द्वारा और मोबाइल टावर्स Fiber Optics केबल से जुड़े होते है क्योंकि Wifi Frequency के साथ लम्बी दुरी तक इन्टरनेट पहुचना संभव ही नहीं है हो सकता है आपके आस पास जो Mobile Tower लगा है वो Fiber केबल से न जुड़ा हो पर पर उस Region में कोई एक Tower Fiber Optics केबल से जुड़ा होता है और बाकि मोबाइल टावर्स उससे Microwaves Frequency के माध्यम से जुड़े होते है | तो आप समझ ही गये होंगे की What Is Internet In Hindi ?

आप तक इन्टरनेट पहुँचता कैसे है ?

आप तक Internet आते आते इन्हे 3 अलग अलग Company से होकर गुजरना पड़ता है।

Screenshot from 2019 02 23 17 29 14
ये optical fiber केबल का नक्शा है जो पुरे दुनिया में समुद्र के निचे बिछे हुए है।

नोट – TR-1, TR-2,TR-3 उदाहरण के लिए लिया गया है, इन TR -1 2 3 में बहुत सारी कंपनी आती है

  • पहला होता है TR-1 Company ये Company Optical Fiber केबल पुरे दुनिया में बिछा के रखे है
  • दूसरा होता है TR-2 Company जो TR-1 से इंटरनेट GB (गीगा बाईट ) के हिसाब से इंटरनेट खरीदता है
  • तीसरा होता हो TR -3 company जैसे की Airtel, Idea जैसे कंपनी जो TR -2 से डाटा खरीदता है

आपको पता है Jio ने 4G और Volte सुविधा देने  के लिए बहोत सालो से तैयारी कर रहा था jio ने समुद्र के रस्ते अपना खुद का Submarine Cable बिछाया है इसी कारण Jio दुसरे Companies के मुकाबले ज्यादा सस्ते में Internet उपलब्ध करा रहा था क्योंकि उसे TR – 1 कंपनियों से इसे खरीदना नहीं पड़ रहा था अब तो jio दूसरी TR – 3 कंपनियों को भी यह बेच रहा है | जिससे वह भी 4G की सुविधा प्रदान कर रहें है | और अब तो Jio Fiber के माध्यम से घर घर fiber से भी इन्टरनेट पहुचने लगा है Jio Fiber Kya hai ? यह जानने के लिए लिंक पर जा सकते है ?

Internet का इतिहास –

Internet की शुरुआत की बात करें तो इसकी सुरुआत 60 के दशकों में लगभग 1962 से 1969 के बीच में हुई थी इसको सबसे पहले US department of defense ने बनाया था। दुनिया के सबसे पहले इन्टरनेट का नाम ARPANET (Advance Research Project Agency Network) था।

इसका इस्तेमाल सबसे पहले 1969 में University of California में एक सन्देश भेजने के लिए किया गया था। इसके बाद यह लगभग सन 1972 तक दुनिए के काफी अलग-अलग देशो तक पहुच चूका था। और इसी के बाद इसका नाम बदल कर Internet कर दिया गया।

भारत (India) में पहली बार INTERNET सन 14 अगस्त 1995 को लाया गया जिसे राज्य स्वामित्व कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL ) ने लाया था।

तो दोस्तों कैसा लगा आपको What Is Internet In Hindi कमेंट में लिख कर जरुर बताएं इन्टरनेट से जुड़ा कोई भी सवाल यदि आपके मन में है तो मुझे जरुर पूछें |

3 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *