Remote Desktop क्या होता है ? और अपने Mobile या Computer को कैसे करें Remotly Control |Remote Desktop Software

Remote Deskop एक Process है जिसके माध्यम से हम किसी एक Device से दुसरे Device को Control कर सकते है इसके लिए आपको एक Remote Desktop Software जैसे – Team Viewer, AnyDesk आदि की आवश्यकता होती है इसके माध्यम से आप दो Device को आपस में Connect करके एक से दुसरे Control कर सकतें है ऐसे Software का उपयोग Business या तकनीकी सहायता के लिए ज्यादा उपयोग किया जाता है आसान शब्दों Remote Desktop से तात्पर्य दूर बैठ कर या पास के लिसी किसी Mobile या Computer Device को उपयोग करना या उसके Screen को Share करना |

किस Remote Desktop Software का करें Use

Market में बहोत से Remote Access Software उपलब्ध है पर इन सभी में सबसे ज्यादा प्रचलित 2 ही Software है Team Viewer और Anydesk | ये 2 ही Software सबसे ज्याद Use किये जाते है और यह दोनों ही Paid और Free Version Provide करते है तो दोनों के कुछ जरुरी Feature को देखते है और आप खुद तय करें की आपके कम के हिसाब से कों सा Software सही रहेगा

Team Viewer

इस Software को उपयोग करने के लिए आपको सबसे पहले अपने Mobile डिवाइस या Computer पर इसे install करना होगा जिसके लिए आपको इसके Official site और Mobile के लिए उनके Store पर जाना होगा इसके बाद इसको Open करने पर आपको इसका Easy To Use Interface मिलेगा जिसमे 9 digit id तथा पासवर्ड मिलेगा जिसको आप दुसरे डिवाइस में install Team Viewer Software में डालकर सामने वाले Device को Control कर सकतें हैं |

Remote Desktop Software

Team Viewer के Feature

  • Intuitive interface Provide करता है |
  • इसमें Remote Printing करना संभव है |
  • यह Secqurity की दृष्टी से बहोत ही अच्छा Remote Software है | यह
    256 Bit AES Session Encoding, 2048 Bit RSA Key Exchange प्रदान करता है|
  • आप अपने बड़े से बड़े file को दोनों Device में आसानी से Share कर सकतें है File Shareing आपके Internet स्पीड पर निर्भर करता है |
  • Business के लिए बहोत ही अच्छा Software है क्योंकि Online Meeting करने की सुविधा प्रदान करता है |
  • इसके साथ यह Chat Facility भी देता है |
  • और लगभग सभी OS (Operating System) के लिए उपलब्ध है |
Team Viewer in Mobile

AnyDesk

Remote Access Software में Anydesk भी प्रचलित है जिसके माध्यम से आप अपने Mobile Device से Computer या Computer से Mobile Device या एक Device से दुसरे Device को Control या उसके File को Access कर सकते है इसे स्टटगार्ट  (जर्मनी की राजधानी ) में 2014 में बनाया गया था वैसे तो यह भी Paid और Free Version दोनों में उपलब्ध है पर अगर आप Personal Use करना चाहते है तो यह Remote Desktop Software में सबसे Best Software है |

Anydesk Lite Software है इसका उपयोग ज्यादतर Online Service देने वाली कंपनिया करती है जैसे उदाहरण के लिए आपके Computer में कोई Software की समस्या है जो बिना तकनिकी सहायता के दूर नहीं हो सकती तो Online Service देने वाली Companies आपके Computer से Anydesk के माध्यम से जुड़ कर आपको Service देती है |

AnyDesk Interface

कैसे करे इसका उपयोग ?

इसमें किसी अन्य Device से जुड़ना बहोत ही आसान है जिस Device को Control करना है उसमे AnyDesk Install करके Open करें इसके बाद उसमे एक Code मिलेगा जिसे उस Device में डालें जिससे आप सामने वाले Device को Control करना चाहतें है यह एक प्रकार से Control होने वाले Device का Address होता है जैसे ही आप Code को डाल कर Connect के Button Press करेंगे Control होने वाले Device में Allow करने का ऑप्शन Show होगा जिसे Accept करना होगा इस प्रकार आप उस Device से Connect हो जायेंगे |

anydesk Connection Process

AnyDesk के Feature

इसकी बहोत सी विशेस्ताएं है पर कुछ खास विशेश्ताओं को जानते है |

  • यह किसी भी अन्य Remote Desktop Software से बहोत Fast है |
  • सुरक्षा के लिए TLS 1.2 encryption, 2048-bit RSA Key Exchange and Erlang technology. को उपयोग करता है जिसमे Online Banking से भी ज्यादा सुरक्षित है |
  • Personal Use के लिए पूरी तरह से Free है |
  • इसे भी आप आप लगभग सभी प्रकार के OS जैसे – Android, Windows, Mac आदि में install कर सकतें है |
  • Anydesk आपके Device में बहोत की कम Storage को घेरता है जो किसी ऐसे Feature देने वाले किसी भी Remote Desktop Software में नहीं है |
  • और यह अपने Smooth Screen Shareing और Transmission के लिए भी जाना जाता है |
  • Shared Device के Screen को 60 FPS (फ्रेम पर सेकंड) की Speed से Transmit करता है |
  • इसके साथ यह आपके Internet data को भी अन्य Remote Desktop Software के मुकाबले कम Use करता है |

तो कैसी लगी आपको यह जानकारी हमें Comment करके जरुर बताये जिसे अभिप्रेरित होकर हम ऐसी ही रोचक जानकारियां आपके लिए लाते रहें |

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *