Google Chrome और Microsoft Edge को अपडेट करने पर डाउनलोड हो रहा वायरस | Google Chrome And Microsoft Edge Virus Update

Google Chrome And Microsoft Edge Virus Update यह सुन कर आपको भी सावधान हो जाने की जरुरत है क्योंकि यदि आप भी गूगल क्रोम ब्राउज़र या माइक्रोसॉफ्ट एज उपयोग में लातें है तो अभी थोड़े दिनों से इन ब्राउज़र पर Magniber Ransomware जैसे वायरस अपडेट आ रहे है यह अपडेट का मेसेज साइबर क्रिमिनल्स (Cyber Criminals) के द्वारा जारी किया जा रहा है यदि आप भूल से भी अपने ब्राउज़र को अपडेट कर देते हैं तो आपके सिस्टम में Ransomware नाम का एक वायरस जगह बना लेता है और इस वायरस के द्वारा साइबर क्रिमिनल्स को आपके सिस्टम में रखे डाटा को उपयोग करने का परमिशन प्राप्त हो जाता है और यह आपके डाटा को एन्क्रिप्ट या लॉक कर देता है जिससे आपको बहोत सी परेशानियों का सामना करना पद सकता है तो आइये जानते है की यदि आपको ऐसा कोई मेसेज आता है तो क्या करें :-

क्या होता है Ransomware :-

हर दिन की तरह आप अपना कंप्यूटर सिस्टम या मोबाइल चालू करतें है और चालू करते ही आप देखतें है की स्क्रीन पर आपको पैसे की मांग या Bitcoin की मांग करते मेसेज शो हो रहा है इसे ही Ransomware Virus कहा जाता है यह आपको अपने ही डिवाइस या कंप्यूटर के डाटा को उपयोग करने नहीं देता यह वायरस आपके डाटा को एन्क्रिप्ट कर देता है जब तक इनके द्वारा मांग किये गये रकम को नहीं चुकाते तब तक आप अपने डाटा को एक्सेस नहीं कर सकतें यह वायरस आपके सिस्टम में बैकग्राउंड में एक्टिव रहता है इसलिए आपको इसके होने का पता नहीं चलता जब यह पूरी तरह आपके सिस्टम के फाइल को एन्क्रिप्ट कर लेता है तो आपका सिस्टम लॉक हो जाता है और पैसे पे करने का मेसेज दिखने लगता है जिसमे हैकर का कांटेक्ट या बैंक डिटेल्स या कोई भी माध्यम होता है जिससे वह पैसे ले सके | जब तक हैकर्स को उनके द्वारा मांगे हुए पैसे नहीं मिलते तब तक आपका कंप्यूटर या मोबाइल डिवाइस अनलॉक नहीं होता |

वर्तमान में ब्राउज़र के अपडेट करने पर आपके सिस्टम में .appx फाइल डाउनलोड हो रहा है जो की फाइल्स को एन्क्रिप्ट करने का काम करता है |

कैसे पहचाने Ransomware Virus :-

यह जानना बहुत जरुरी है कि इस वायरस को कैसे पहचाना जाये जिससे इसके आने से पहेल या सिस्टम को इफ़ेक्ट करने से पहले इसे रोका जा सके या अपने डाटा को बचाने के लिए आवश्यक कदम उठाया जा सके जिससे कोई गंभीर समस्या का सामना नहीं पड़े |

  • Google Chrome Browser या Microsoft Edge को फ़िलहाल अपडेट करने से बचें |
  • ब्राउज़र में Auto Update फीचर को चालू रखें जिससे इनके ऑफिसियल अपडेट खुद ही अपडेट हो जाएँ |
  • अपने कंप्यूटर सिस्टम (Computer System) या मोबाइल डिवाइस (Mobile Device) का बैकअप (Back – Up) समय – समय पर लेते रहें जिससे एन्क्रिप्ट या लॉक होने की स्थिति में आपका डाटा सुरक्षित रहें और आप हैकर्स के चंगुल में न फसें |
  • अपने सिस्टम पर अच्छी कंपनी का इन्टरनेट सिक्यूरिटी एंटी वायरस सॉफ्टवेर (Internet Security Anti Virus Software ) को इनस्टॉल करके रखें और इसे अपडेट भी रखें यह आपके सिस्टम में Ransomware तथा इसी प्रकार के अन्य वायरस प्रोग्राम से आपको सिस्टम को हैक होने से बचाता है |
  • कभी भी ऐसे हैकर्स (Hackers) की मांग को न माने और यह तभी संभव है जब आप अपने सिस्टम का बैकअप लेते रहंगे |

तो दोस्तों यह जानकारी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भी शेयर करें जिससे उनको भी जानकरी मिले और वह अपने सिस्टम के डाटा को सुरक्षित रख सकें |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *