No Service Validity क्या होता है ? | No Service Validity Means In Hindi

No Service Validity Means आप भी इस समस्या से परेशान है तो आज हम आपको बतायेंगे की No Service Validity का मतलब क्या होता है या No Outgoing SMS का मतलब क्या होता है आज आप अपने Mobile Recharge करने के लिए My Jio Application, My Airtel Application, या Vodafone – Idea का App इस्तेमाल करते है जिसमे आपको यह Term – No Service Validity लिख कर आता है तो आज हम इसी के बारे जानेंगे |

No Service Validity Means

हाल फ़िलहाल के कुछ महीनो में Airtel,Jio,VI ने अपने प्लान्स में बहुत कुछ बदलाव किये है और जब आपका प्लान Expire हो जाता है तो अपना SIM Card Recharge करने के लिए जब इन apps का उपयोग करते है तो आपको No Service Validity Recharge Plan के ऊपर दिखाई देता है तो आज हम No Service Validity Means In Idea – Vodafone, और भी जैसे – No Service Validity Means In Recharge, vodafone no service validity means, Airtel No Service Validity, और No OutGoing Sms इसके बारे में जानेंगे |

No Service Validity Means In Hindi ?

आप भी जब रिचार्ज करने के लिए कोई प्लान सेलेक्ट करते है तो आपको प्लान में निचे दिए गये फोटो की तरह No Service Validity या NoOutgoing SMS जैसा कुछ दिखाई देता है तो ऐसा क्यूँ लिखा हुआ आता है या फिर जब हम अपने SIM में Recharge करते हैं फिर भी Call या SMS नहीं कर पाते या कभी हमारे Sim Card में Balance होते हुए भी हमारा Phone नहीं लगता इसका क्या कारण है |

हम इस बारे में यदि Vodafone idea,Airtel Coustomer Care को यदि Phone लगातें है और अपने समस्या के बारे में बताते है तो वह हमें यह बोलते है कि आपके द्वारा No Service Validity वाला Recaharge कराया गया है जिसमे आपको कॉल की सुविधा नहीं दी गई है फिर आप परेशान हो जातें है की आपने तो Recharge कराया था फिर भी आपकी Services बंद क्योँ है | यदि आप अपना रिचार्ज करते है तो आपको अपने Sim Card की सभी Recharge Plans की जानकारी होनी भी जरुरी है तभी आप अपने लिए सही Recharge प्लान का चुनाव कर पाएंगे | इसके लिए Telecom Companies की कुछ Technical Terms को समझना बहोत जरुरी है | क्या है वो Terms आइये जानते है |

  • No Service Validity Recharge
  • NA Service Validity Recharge
  • No Outgoing Sms Recharge
  • Service Validity Recharge
  • Existing Validity

No Service Validity Recharge क्या होता है ?

No Service Validity एक ऐसा Recharge प्लान होता है जिसको करने के बाद आपके Sim Card में कोई Validity Service वाला कोई Recharge होना चाहिए यदि Jio,Vodafone ,Airtel सभी में ऐसे Recharge उपलब्ध है जिनका उपयोग आप तभी कर पाएंगे जब आपके Sim Card की Services Active रहें | यदि आप कोई ऐसा Recharge Plan या कोई Internet Plan का Recharge करवाते है जो No Service Validity वाला है तो आप उस Plan का इस्तेमाल तब तक ही कर पाएंगे जब तक आपके Sim की Service चालू होगी उसके बाद आप उस Plan का उपयोग नहीं कर पाएंगे |

उदाहरण के लिए यदि आप अपने vodafone में कोई unlimited Plan चला रहें है और वह 5 दिन में बंद होने वाला है उसके साथ ही अपने No Service Validity वाला internet का Booster Plan करा लिया तो आप केवल 5 दिन ही उस internet का उपयोग कर पाएंगे इसके बाद आपके Service वाले प्लान की वैधता खत्म होने पर internet भी बंद हो जायेगा | आशा है की आप हमारे द्वारा दिए जानकारी से समझ गये होंगे यदि कोई और सवाल आपके मन में हो तो कमेन्ट करके जरुर पूछें |

No Service Validity Means

NA Service Validity Recharge प्लान क्या है ?

NA मतलब Not Aplicable Validity अर्थात आप इसे ऐसे समझ सकतें है जैसे पहले Airtel,idea(VI) आदि में जो ₹10,₹20,या ₹30 के जो रिचार्ज होते थे जिनकी Validity Life Time होती थी जो हमको Main Balance के रूप में मिलता था |उन्ही को NA Service Validity Plans कहा जाता है जिनकी Validity Unlimited होती है | इसमें Company आपको जितने का रिचार्ज करतें है उसमे अपना Service चार्ज काट कर बाकि आपको main balance दे देती है |

plan vodafon idea

अब इन Plans की कोई आवश्यकता नहीं होती इसलिए आप ऐसे Recharge अपने Sim में न कराएँ क्योंकि अब आपको अपने Sim की Services चालू रखने के लिए वैसे भी Recharge करवाना पड़ता है तो कोई भी ऐसा Recharge करवाएं जिसमे Calling और Validity दोनों मिले न की केवल Balance जोकि आपके किसी काम नहीं आने वाला | तो आप Validity na means क्या होता है समझ गये होंगे |

No Outgoing Sms Recharge क्या है ?

No Outgoing Sms का मतलब है की आप जो भी Recharge करा रहें है उसमे आपके Sim में केवल Sms प्राप्त हो पायेगा परन्तु आप किसी को भी SMS भेज नहीं पाएंगे इस Terms में आपको SMS के लिए अलग से Recharge प्लान लेना होगा या कोई ऐसा Recharge करवाना होगा जिसमे आपको SMS भेजने की भी सुविधा मिल पाए तो अब आप समझ गये होंगे की No Outgoing Sms का क्या मतलब होता है |

no sms for outgoing

Service Validity Recharge क्या है ?

दोस्तों नाम से यह समझा जा सकता है की Company जैसे – VI – Vodafone-idea,Airtel,Jio किसी भी Sim में यदि आप Calling,Internet,जैसी सुविधा को एक्टिव रखना चाहतें है तो आपको सर्विस वैलिडिटी वाला रिचार्ज करवाना अनिवार्य है जैसे हम बात करे VI Service Validity Recharge की तो यह ₹79 से शुरू होता है जिसमे 21 दिनों तक आपकी Services Active रहती है यदि यह Recharge आपके सिम कार्ड में ना हो तो आपको कोई दूसरा व्यक्ति Phone भी नहीं कर पायेगा |

VI Service Validity Recharge plan
VI Service Validity Recharge

Existing Validity क्या है ?

ऐसे रिचार्ज प्लान जिनकी वैलिडिटी आपके वर्तमान में चल रहे रिचार्ज प्लान के वैलिडिटी जितनी ही मिलेगी अर्थात यदि आप कोई डाटा का प्लान अपने में रिचार्ज करतें है तो वह एक्स्ट्रा डाटा पैक तब तक चलेगा जब तक आपका नोर्मंल एक्टिव प्लान चलेगा Existing Validity क्या है यह आपको समझ आ गया होगा |

Service Validity

Airtel के Best Airtel Recharge Plans कैसे खोजें

आज Internet में सबसे fast Internet Airtel में ही लोगो को प्राप्त होते है भले ही Jio ने सभी Telicom Company की कमर तोड़ दी पर Airtel अपने आप को market बनाये रखा इसके पीछे इसकी बेहतर सुविधा का होना है Airtel में Best Recharge Plan देखने के लिए आप *121*2# अपने Phone से डायल कर सकतें है या फिर इसके अलवा आप निचे दिए गये तरीके को फोलो करके भी Best Recharge Plans देख सकतें है |

  • सबसे पहले Airtel की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ – Airtel
  • इसके बाद PREPAID या POSTPAID जो भी आपका Sim हो Select करें |
  • और ड्रापडाउन मेनू से PREPAID में Recharge या Postpaid में View Plan में जाएँ |
  • Prepaid वाले आप्शन को सेलेक्ट करने पर आपको अपना Mobile Number डालना होगा |
  • इसके बाद Airtel के सभी Plans दिखने लगेंगे जिसमे आप अपने लिए best Plan चुन सकतें है |

VI – Vodafone Idea में Best Recharge Plan कैसे देखें |

आपके Plan की वैधता समाप्त होने से पहले आपको अपने लिए अच्छा और Best Recahrge प्लान खोज कर रखना चाहिए जिससे आपका जब Validity खत्म हो तब आप एक अच्छा Recharge Plan ले सकतें जिसमे आपको Internet और Calling करने में परशानी का सामना न करना पड़े | तो VI के Best Recharge प्लान देखने के लिए निचे दिए Steps को देखें | no service validity means in vi में भी देखें तो वही प्लान इसमें आतें है जिनकी Validity नहीं होती और जिनके लिए एक अच्छा रिचार्ज प्लान चाहिए होता है जिसकी वैलिडिटी हो |

  • VI की Official Website पर जाएँ |
  • इसके बाद Webpage के Prepaid Option पर जाएँ |
  • उसके बाद Prepaid Plans पर Click करें |
  • उसके बाद Best Recharge Plans का list दिखने लगेगा |
  • ऊपर के आप्शन से अपना Circle सेलेक्ट कर लें |
  • इसके बाद आप अपना बेस्ट प्लान देख सकतें है |

तो दोस्तों कैसी लगी आपको यह जानकरी हमें कमेंट करके जरुर इसके बारे में बताएं और इसके अलावा यदि आपके मन में कोई सवाल भी है तो उसके बारे में हमसे पूछ सकतें है |

FAQ

No service validity means in recharge ?

Recharge में No Service Validity का मतलब है कोई भी एक्टिव Recharge के साथ चलने वाला Recharge जैसे Internet का Add On रिचार्ज जो तब तक ही चलता है जब तक आपका Active Plan रहता है Internet Booster प्लान की कोई Service Validity नहीं होती है |

no service validity means in hindi ?

No Serivce Validity या na validity means का अगर हम हिंदी मतलब देखें तो ऐसी कोई भी सुविधा जिसकी वैधता न हो पर यहाँ हम इसे केवल रिचार्ज की नज़र से देखें तो ऐसा रिचार्ज प्लान जिसकी स्वयं कोई वैधता न हो |

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *