How To Apply SBI ATM Franchise कोरोना कल के इस दौर में प्रतिदिन लोग बेरोजगार हो रहे ऐसे में सभी का रुझान बिज़नस की तरफ हो रहा है यदि आप भी कोई बिज़नस करने का सोच रहे यह खबर आपके लिए ही है आप सभी देश में सबसे बड़े सरकारी बैंक के तौर पे स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (State Bank Of India )को जानते है जो आपके लिए एक ऐसा मौका लेकर आया है जिससे आप हर महीने लगभग 90 हजार तक की कमाई कर सकतें है इसके लिए आपको SBI ATM Franchise लेने की आवश्यकता होगी SBI ATM Frenchise लेने के लिए आपको कुछ बातों को जानना बहोत जरुरी है तो आइये जानते है –
जैसे -जैसे बैंक के Customer बढ़ रहें है वैसे – वैसे बैंक को नई ब्रांच तथा नए एटीएम की आवश्यकता पड़ रही है बैंक चाहता है की ब्रांच में लोगो की भीड़ कम हो और लोग एटीएम के माध्यम से अपना पैसा निकालें तो दोस्तों किसी भी पर्सन के पास यदि कोई ओन रोड शॉप है या फिर कोई खाली रूम है तो वह एस बी आई बैंक का एटीएम लगा सकता है और अच्छी खासी कमाई कर सकता है सबसे पहले बात करें यदि आप एस बी आई बैंक का एटीएम लगाना चाहते हैं तो इसके लिए क्या नियम है या फिर क्या शर्तें रखी गई है आइये जानते है –
Article Contents
नियम एवं शर्तें :-
- आपके पास लगभग 50 से 80 फिट जगह होनी चाहिए और दूसरे एटीएम से लगभग 100 मीटर दुरी होनी चाहिए
- इसके साथ ही आपका स्पेस ग्राउंड फ्लोर पर होना चाहिए और गुड विजिबिलिटी वाली जगह होनी चाहिए |
- आपके शॉप में 24 घंटे बिजली की सुविधा होनी चाहिए और एक किलोवॉट का बिजली कनेक्शन होना चाहिए |
- 300 से ज्यादा ट्रांजैक्शन होनी चाहिए यानी प्रतिदिन 300 से ऊपर Transaction होगी तब ही एटीएम लगाया जायेगा |
- आप जहाँ एटीएम लगाना चाहते हैं उसकी छत पक्की होनी चाहिए और आपके पास अपनी जमीन के सभी डॉक्यूमेंट होना चाहिए
दोस्तों आप एस बी आई बैंक का एटीएम लगाना चाहते हैं तो आपको इन नियम को फॉलो करना पड़ेगा और शर्तों को मानना पड़ेगा तभी आप एटीएम लगवा सकते हैं और अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं
एटीएम लगवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज – SBI ATM Franchise Required Documents
अब बात एटीएम लगवाने के लिए आपके पास कौन से डॉक्यूमेंट होना चाहिए तो डॉक्यूमेंट की बात करें तो आपके पास अपने पर्सनल डॉक्यूमेंट होना चाहिए और साथ ही साथ अपनी प्रॉपर्टी के डॉक्यूमेंट भी होना चाहिए |
पर्सनल डॉक्यूमेंट (Personal Document) :-
आई डी प्रूफ – आधार कार्ड , पैन कार्ड, वोटर कार्ड,
एड्रेस प्रूफ – राशन कार्ड ,बिजली बिल,
बैंक अकाउंट पासबुक सहित ,फोटोग्राफ ,ईमेलआईडी, फ़ोन नंबर,
प्रोपर्टी डॉक्यूमेंट (Property Doucment) :-
प्रॉपर्टी का पुरा डॉक्यूमेंट नाम और एड्रेस सहित
यदि प्रॉपर्टी लीस पर लिया गया है तो लीस अग्रीमेंट तथा NOC
एटीएम लगवाने में कितना खर्च आयेगा :-
इन्वेस्टमेंट की बात करें तो इन्वेस्टमेंट आपकी शॉप पर डिपेंड करेगी क्योंकि आपके पास खुद की शॉप है तो आप जीरो इन्वेस्टमेंट के अंदर एटीएम लगा सकते हैं और अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं लेकिन यदि आपके पास खुद की शॉप नहीं है तो आपको 50 से 80 स्क्वायर फिट के अंदर एक शॉप बनानी पड़ेगी जिसके लिए आपको लगभग 40 से ₹50,000 खर्चा करना पड़ेगा |
बिना एटीएम कार्ड के कैसे निकालें एटीएम मशीन से पैसे
ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें (How To Apply SBI ATM Franchise) :-
आप यदि SBI BANK का एटीएम लगवाना चाहतें है तो आपको एसबीआइ बैंक से कॉन्टैक्ट नहीं करना पड़ेगा तो कोई बैंक अपना एटीएम खुद नहीं लगता | बैंक अपना एटीएम लगाने के लिए थर्ड पार्टी कंपनी को कॉन्टैक्ट देती है और ये थर्ड पार्टी कंपनी सभी बैंक के एटीएम स्टैब्लिशमेंट करती है तो इंडिया के अंदर बहुत सी कंपनी है जो आज बैंकों के एटीएम लगाती है और इन कंपनियों ने इंडिया के अंदर अपने बहुत सारे टीम तैयार कर रखी है जैसे :TATA Indicash, Muthoot ATM, Hitachi Payment जैसी बहुत सी कंपनी है जो आज इंडिया के अंदर बहुत बड़े लेवल पर एस्टेब्लिशमेंट का काम कर रही है |
आप इनके ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर इसके द्वारा मांगी गई जानकरी को फिल कर दें यदि आपके द्वारा दी गई जानकारी इनके नियम और शर्तो के अनुसार होगा तो यह आपसे फ़ोन या ईमेल के माध्यम से खुद ही संपर्क करेंगे |
निचे हम कुछ कंपनी की लिंक दे रहें है जिसमे आप जाकर अपना फॉर्म भर सकतें है :-
Tata Indicash – https://indicash.co.in/
Muthoot ATM – https://www.muthootatmgroups.com/
India One ATM – https://india1payments.in/