कैसे Unblock करें खुद को WhatsApp में | How To Unblock Yourself On WhatsApp 2022

How To Unblock Yourself On WhatsApp यह सवाल हर उस व्यक्ति के मन में आता है जब उन्हें किसी अपने के द्वारा Whatsapp में Block कर दिया जाता है जब आप उस व्यक्ति या रिश्तेदार को मेसेज करने की कोशिश करतें है तो आपको पता चलता है उनके द्वारा आपको Block कर दिया गया है ऐसी स्थिति कभी- कभी परेशान करने वाली होती है पर चिंता न करें आप आज बिलकुल सही जगह पर हैं आज हम आपको ऐसा तरीका बतायेंगे जिससे आप अपने प्रियजनों द्वारा ब्लाक किये जाने पर आप खुद को Unblock कर उन्हें मेसेज भेज पाएंगे (Unblock Yourself On WhatsApp)|

Unblock Yourself On WhatsApp

हम आपको बताना चाहेंगे की Unblock Yourself On WhatsApp यह जानने से पहले आपको कुछ बातों का पता होना आवश्यक है की वर्तमान में Whstapp पहले की अपेक्षा ज्यादा सुरक्षित है और यदि Whatsapp में कोई आपको ब्लाक करता है तो उसको मेसेज करना संभव नहीं तो फिर आपके मन में भी यह सवाल आ रहा होगा की How To Unblock myself on whatsapp latest version अर्थात WhatsApp के वर्तमान संस्करण में यह कार्य कैसे करें तो कुछ तरीके है जिनके माध्यम से आप यह कर सकतें है |

हम आपको कुछ तरीके बतायेंगे उससे पहले आप यह जाने की यदि किसी के द्वारा आपको ब्लाक किया जाता है तो आप उसे पहचाने कैसे ?

कैसे जाने – How Do I Know If i Blocked By SomeOne On Whatsapp

तो यह जानने के लिए आपको हमारे द्वारा बताई गईं बातें जाननी होगी तभी आप जान पाएंगे की किसी ने आपको Whatsapp में Block किया है |

  1. यदि किसी ने आपको BLock किया है तो आप उसकी Profile Picture नहीं देख पाएंगे जबकि unblock की स्थिति में भी यदि उसके आपका Profile Picture नहीं लगाया है तो उसके जगह पर Whatsapp Defualt Avatar दिखेगा |
  2. Block किये गये व्यक्ति का आप About Section का कोई इनफार्मेशन नहीं देख पाएंगे |
  3. वह Online है या Offline आपको यह भी प्रदर्शित नहीं होगा न हो आप उसका Last Seen देख पाएंगे |
  4. यदि आप उनको Call करने का प्रयास करते है तो आप वह भी नहीं कर पाएंगे आप द्वारा किया गया कॉल Ring में परिवर्तित नहीं होगा |
  5. इसके साथ आप उन्हें अपने द्वारा बनाये गये किसी भी Whatsapp Group में Add नहीं कर पाएंगे | Add करते वक्त आपको उनका Contact Inactive दिखायेगा |

तो दोस्तों ऊपर दिए गये सभी जानकारी के द्वारा आप पहचान पाएंगे की अपक Block किया गया है या नहीं आप रही बात How To Unblock Yourself On WhatsApp की तो आइये जानते है इसके बारे में |

How To Unblock Yourself On WhatsApp

तो दोस्तों खुद को whatsapp में unblock करने के 3 तरीके है जिसके बारे में हम आगे जानेंगे

  • Unblock Yourself on WhatsApp by Creating a Group
  • Unblock Yourself on WhatsApp with Deleting Account
  • Unblock Myself on WhatsApp by Using Another WhatsApp

Unblock Yourself on WhatsApp by Creating a Group Without Delete WhatsApp

इस तरीके में आपको बिना Whatsapp Account Delete किये किसी दुसरे व्यक्ति को मेसेज भेज सकतें है जिसने आपको Block किया है इसके लिए केवल आपको एक Group बनाने की आवश्यकता है जिस Number को सामने वाले व्यक्ति ने Block न किया हो यह कोई Trick नहीं है केवल एक तरीका है जिसके माध्यम से आप उस व्यक्ति को मेसेज कर पाएंगे जिसने आपको Block किया है | तो आइये जानते है यह कैसे किया जा सकता है |

  • सबसे पहले अपने दोस्त या किसी दुसरे नंबर से एक ग्रुप बनाये जो नंबर उस व्यक्ति द्वारा block नहीं किया गया हो
  • इसके बाद आपको अपने नंबर जो की block है और Block करने वाले को उसमे जोड़ना होगा |
  • इसके बाद जिस नंबर से अपने ग्रुप बनाया है उससे Exit हो जाएँ
  • अब केवल आप 2 व्यक्ति बचेंगे तो आप जो भी मेसेज करेंगे केवल वही देख पायेगा जिसने आपको block किया है |

नोट : – यदि उस व्यक्ति से खुद को किसी ग्रुप में जोड़ने के लिए Restriction लगाया होगा तो आप उसे ग्रुप में ADD नहीं कर पाएंगे |

Unblock Yourself on WhatsApp with Deleting Account

यह एक अधिकारिक तरीका है जिसमे आपको अपना Whatsapp Account Delete करना होगा पर उससे पहले आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा |

  • WhatsApp Delete करने से पहले आप अपने सभी डाटा का BAckup ले ले उसके लिए आप WhatsApp>Settings>Chat>Chat Backup में जाएँ |
  • इसके बाद फिर से WhatApp ओपन करें |
  • ऊपर दिए गये 3Dot में क्लिक करके Settings Open करें |
  • Account आप्शन पर क्लिक करें इसके बाद “Delete My Account” पर क्लिक करें |
  • इसके 2 Option होंगे जैसा निचे फोटो में दिया गया है पहला “Change Number” और दूसरा “Delete Your Account”
  • Delete Your Account वाले Option में अपना Country सेलेक्टकरें इसके बाद अपना Number डालें |
  • इसके बाद “Delete My Account” पर क्लिक करें
  • फिर आपसे Confirmation लिया जायेगा की क्या आप सच में अपना Account delete करना चाहतें है ok करने के बाद आपका अकाउंट डिलीट हो जायेगा |
  • इसके बाद आप पुनः लॉग इन करके अपना Whatsapp बना लें आप Unblock हो चुके होंगे |
Delete Whatapp
Delete Whatapp

आप ऊपर दिए गये तरीको को अपना कर खुद को unblock कर सकतें है किन्तु इसमें भी आपका Whatsapp का Version Update न हो इस बात की समीक्षा कर लें क्योंकि Update होने की स्थिति में यह तरीका काम नहीं आयेगा |

Unblock Myself on WhatsApp by Using Another WhatsApp

इस तरीके में आप दूसरा Account बना कर अर्थात दुसरे Number से अकाउंट बना कर सामने वाले को unblock करने को कह सकतें है इसके लिए आपको दुसरे फ़ोन की आवश्यकता नहीं होगी आज कल फ़ोन में भी Dual Application का आप्शन दिया होता है जिसे Active करके आप ऐसा कर सकतें है केवल आपको यह Feature अपने Phone में एक्टिव करना होगा |

Whatsapp unblocker tool Or whatsapp unblock myself software

बहोत लोग यह भी सर्च करते है की किसी Unblocker Tool का इस्तेमाल करके क्या खुद को unblock किया जा सकता है तो हम बताना चाहेंगे की ऐसा कोई भी तरीका नहीं इस्लिएय ऐसी जानकरी के पीछे अपना समय बर्बाद न ही करें तो अच्छा होगा |

FAQ – How To Unblock Yourself On WhatsApp

क्या आप WhatsApp पर अपने आप अनब्लॉक कर सकते हैं?

तो मई आपको बताना चाहूँगा की ऐसा कोई तरीका नहीं है जिससे आप खुद बी खुद Unblock हो जाएँ जब तक की सामने वाला आपको unblock नहीं करता |

मैं WhatsApp पर किसी को कैसे मैसेज करूं जिसने मुझे ब्लॉक कर दिया है?

इसके लिए आप ऊपर दिए गये तरीको को फॉलो कर सकतें है परन्तु जो शर्ते या तरीका बतया गया है उसे आपको ठीक उसी प्रकार अपनाना होगा |

Conculsion

तो दोस्तों उम्मीद है ऊपर दिए गये तरीके आपके लिए काम करेंगे तथा इसके अलावा कोई और भी सवाल आपके मन में है तो उसके लिए आप कमेंट के माध्यम से हमसे पूछ सकतें है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *