Call Forwarding Meaning in Hindi | Call Forward कैसे करें ?

आपने भी कभी न कभी अपने फ़ोन में यह आप्शन देखा होगा तो आज मैं आपको Call Forwarding Meaning in Hindi बताऊंगा जिससे आप समझ पाएंगे की Call Forwarding क्या होती है और यदि आपको Call Forward करना हो तो आप कैसे कर पाएंगे | Call Forwarding के बारे में पूरा जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें |

Call Forwarding Meaning in Hindi

आपके साथ भी ऐसा हुआ होगा की जब आप ने किसी को Call किया हो और Phone पर पाको यह सुनने को मिला हो की “आपकी कॉल दुसरे नंबर पर फॉरवर्ड की जा रही है कृपया इन्तेजार करें | ” ऐसा इसलिए होता है की सामने वाले व्यक्ति से अपनी कॉल फॉरवर्ड कर रखी होती है | इसके आलावा Call barring meaning in hindi  को जानने के लिए लिंक पर जाएँ |

Call Forwarding Meaning in Hindi

Call Forwarding का मतलब है की आपके नंबर पर आने वाले Call को किसी दुसरे नंबर पर Forward या Divert करना अर्थात यदि आपको कोई कॉल करता है और आप चाहतें है की वह कॉल किसी और नंबर पर ट्रांसफर हो जाये तो तो यह Call Forwarding से ही हो सकता है कभी ऐसा होता है की आप 2 Sim इस्तेमाल करतें है और दोनों अलग अलग कंपनी के है और आप ऐसी जगह जा रहें है जहाँ एक सिम में Network नहीं होगा तो आप उस Number की सभी Call को अपने दुसरे सिम में Forward कर सकतें है |

आप किसी भी मोबाइल कंपनी के Sim की कॉल को किसी भी अन्य कंपनी के Sim में Forward/ Divert कर सकतें है उदाहरण के लिए मान लीजिये आपके पास Airtel और VI (Vodafone Idea) दो कंपनी की सिम है तो आप Airtel की कॉल को VI में Transfer कर सकतें है | या VI के Call को Airtel में transfer कर सकतें हैं |

यह भी हो सकता है की आपके पास एक या दो से ज्यादा सिम हैं और आपको ऐसे नंबर को बंद करना पड़ा जिसमे आपके कॉल आ सकतें है तो उस बंद नंबर पर आने वाले सभी calls को आप दुसरे चालू Sim पर Call Forwarding Feature का इस्तेमाल करके Forward कर सकतें है |

Call Divert Feature सभी Mobile में उपलब्ध रहता है और इसको आपको फ़ोन की सेटिंग्स या किसी दुसरे तरीके से active करना है यह आप के ऊपर निर्भर करता है तथा Call Forwarding किस कंडीशन में हो सकती है इसके बारे में मैं आपको निचे बताऊंगा | उम्मीद है आपको Call Forwarding Meaning in Hindi अच्छे से समझ आ गई होगी |

Phone Incoming Call को दुसरे नंबर पर कैसे Transfer/Divert करें ?

Call Forwarding के लिए आपको मैं 2 तरीके बताऊंगा जिसमे सबसे पहला तरीका के लिए आपके Smartphone की Settings में जाना होगा और दुसरे तरीके में आपके पास कोई भी फ़ोन हो आप उसमे Call फोर्वार्डिंग Activate कर पाएंगे सबसे पहले तरीके को जानने से पहले आप यह जान लें की Call Forward करने के लिए क्या क्या कंडीशन होना चाहिए |

Call Forwarding 4 Conditions

Call Divert करने के लिए आपको निचे दिए गये चार कंडीशन मिलेंगे जिसमे से एक आप्शन को सेलेक्ट करके आप अपनी कॉल किसी दुसरे नंबर पर Forward कर पाएंगे |

  • Always Forward – यदि आप चाहतें हैं की आपके फ़ोन पर आने वाले सभी call किसी अन्य नंबर पर Transfer हो जाएँ तो आप यह आप्शन सेलेक्ट करके Call Forwarding को Active कर सकतें है |
  • When Busy – आप अगर इस आप्शन को सेलेक्ट करके अपना Call Divert करते हैं तो आपकी Incoming Call तभी दुसरे नंबर पर जाएगी जब आप किसी दुसरे से फ़ोन पर बात कर रहें होंगे या किसी का फ़ोन आने पर उसके कॉल को डिसकनेक्ट कर देंगे |
  • When Unanswered – इस आप्शन के द्वारा Call Forward करने पर आपके के फ़ोन में Call आने पर यदि आप उस Call का Answer नहीं देते तो वह Call आपके divert किये हुए नंबर पर Transfer हो जाती है |
  • When Unreachable – यदि आप Network में नहीं है और कोई आपको Call कर रहा है तो आपकी Call दुसरे नंबर पर Divert हो जाती है इसे ही Call Forward when unreachable कहतें हैं |

यह सब आप्शन आपको तब मिलंगे जब आप Call Forward करने वाले होंगे |

Call Settings से Call Forward करना |

Call Settings के जरिये कॉल फॉरवर्ड करने के लिए आपको मेरे द्वारा बताये गये स्टेप्स को फॉलो करना होगा | मैं आपको यह Steps MI के Phone में बता रहा हूँ

  • सबसे पहले अपने Smartphone में Dial Pad को ओपन कर लें | इसके बाद ऊपर आपको 3 dots दिखेंगे | उसपर क्लिक करें |
phone dial option
  • इसके बाद आपको आप्शन में से Settings को ओपन करना है |
  • Settings ओपन हो जाने के बाद आपको Calling Accounts को सेलेक्ट करना है |
mi phone settings call
  • इसके बाद आप Call Settings में पहुँच जायेंगे |आप चाहें तो सीधे अपने फ़ोन की Settings में जाकर भी Calls Search करके Call Settings को ओपन कर सकतें है |
call forwarding settings
  • इसके बाद आपको Call -Forwarding Settings में जाना है जहाँ से आपको Voice आप्शन को सेलेक्ट करना है |
select option
  • Voice आप्शन को सेलेक्ट करते ही आपके पास Call Forwarding के Option को सेलेक्ट करके Call Forward कर सकतें है |
condition for call forward
  • जैसे ही आप किसी आप्शन को Touch करेंगे आपको Call Forward करने के लिए दूसरा नंबर माँगा जायेगा |
active call forwarding
  • आप नंबर के done बटन पर क्लिक करें इसके बाद आपका Call Forward हो जायेगा |

USSD के द्वारा कॉल फॉरवर्ड करना |

USSD Number के द्वारा भी आप अपना Call Forward कर सकतें है पर इसके लिए आपको अपने Sim का USSD number पता होना चाहिए जिससे की आपका Call Forward हो सकेगा | इस तरीके से आप किसी भी फ़ोन में Call Forwarding आसानी से कर पाएंगे | तो आइये जानते है की कॉल फॉरवर्ड करने के लिए किस सिम में आपको क्या नंबर इस्तेमाल करना होगा |

Call Forwarding Code Airtel 2022

  • Airtel में कॉल फॉरवर्ड करने के लिए डायल पैड ओपन करें |
  • फिर आपको **002* <Mobile Number># करना है Ex. **002* 5214569874#
  • इसके बाद आपका कॉल फॉरवर्ड हो जायेगा |

Jio Call Forwarding के लिए

  • फ़ोन के dial pad को ओपन करें |
  • इसके बाद डायल पैड से आपको *401*<Mobile Number># डायल करना होगा | (उदाहरण – *401*1234567890# )
  • इसके बाद आपका कॉल फॉरवर्ड हो जायेगा |

VI call Forward कैसे करें

  • फ़ोन के dial pad को ओपन करें |
  • फिर डायल पैड से **67*<Mobile Number > डायल करना है |
  • आपका कॉल दिए गये नंबर पर फॉरवर्ड हो जायेगा |

इसके अलावा भी आपको हम एक चार्ट के माध्यम से बतायेंगे की अलग अलग परिस्थिति में किस प्रकार कॉल फॉरवर्ड कर पाएंगे |

CompanyAlways Forward When BusyWhen Unanswered When Unreachable
Airtel**21*<Mo .No>#**67* <Mo .No>#**61* <Mo .No>#**62* <Mo .No>#
Jio *401*<10 digit number> *405*<10 digit number> *403*<10 digit number> *409*<10 digit number>
Vodafone idea**21*<Mobile number>**67*<Mobile number>**62*<Mobile number>**62*<Mobile number>

Call Forward Deativate कैसे करें ?

Call Forwarding deactive करने के लिए आपके पास 2 तरीके है पहला आपको CAll Setting में जाकर Call Forward वाले आप्शन से आपको Deactivate करना होगा जिसका स्क्रीनशॉट मैं आपको निचे दिखा रहा हूँ |

call forwarding stop

इसके अवाला आप USSD Code के द्वारा भी CAll forward deactivate कर सकतें है | जिसके लिए अलग अलग कंपनी के लिए अलग अलग कोड है |

  • Airtel – airtel में सभी कॉल फोर्वार्डिंग को बंद करने के लिए आपको अपने डायल पैड से ##21# डायल करके थोडा वेट करना होगा |
  • Jio – Jio Diverted Call stop करने के लिए *413 पर कॉल करना होगा आपके द्वारा Divert किये हुए सभी call बंद हो जायेंगे |
  • VI – VI में Call Forwarding बंद करने के लिए आपको #21# डायल करना होगा |

Call Forwarding के फायदे

Call Forwardingके बहुत से फायदे है पहले इसके कुछ नुकसान भी थे पर जबसे सिम कंपनियो द्वारा अनलिमिटेड रिचार्ज का आप्शन लाया गया है तबसे इसके कोई नुकसान नहीं रह गये है |तो आइये जानते है कॉल फोर्वार्डिंग के फायदे |

  • यदि आपके पास बहोत से Sim Card है तो और आपके फ़ोन में केवल 2 ही सिम लगाने की जगह दी गई है तो आप बाकि सिम कॉल को दुसरे नंबर पर फॉरवर्ड कर सकतें है |
  • यदि आप ऐसे जगह पर हैं जहाँ नेटवर्क नहीं है और आपको कुछ जरुरी कॉल भी अटेंड करना है तो आप अपनी कॉल ऐसे नंबर पर divert कर सकतें है जिसका नेटवर्क वहां हो |
  • कॉल फॉरवर्ड में सबसे अछि बात यह है की आप किसी भी कंपनी के सिम की कॉल किसी भी अन्य कंपनी में फॉरवर्ड कर सकतें है |
  • आपके फ़ोन के ख़राब होने की स्थिति में आप अपने नंबर की कॉल किसी दुसरे नंबर पे फॉरवर्ड कर सकतें है |
  • आपके अलग अलग परिस्थिति के लिए अलग अलग आप्शन दिए गये है जिससे जरुरी नहीं की आपको सभी कॉल को अलग जगह फॉरवर्ड करना पड़े |

Conclusion

तो दोस्तों Call Forwarding Meaning in Hindi और Call Forward कैसे करें ? आपको समझ आया या नहीं मुझे कमेंट करके जरुर बताएं इसकेसाथ ही आपका कोई सवाल Call forward करने से सम्बंधित है तो वह भी जरुर पूछें |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *