Call barring meaning in hindi | Call Barring क्या होता है ?

आज मैं आपको Call barring meaning in hindi और इसके साथ – साथ इसका क्या उपयोग होता है यह बताऊंगा आप सभी ने अपने मोबाइल फ़ोन में यह आप्शन जरुर देखा होगा पर बहोत लोगो को यह नहीं पता की Call Barring क्या होता है ? और इस फीचर का इस्तेमाल कैसे करें | जब भी आप इसको एक्टिव करने का प्रयास करते होंगे आपको इसके लिए पासवर्ड डालने को कहा जाता है इन्ही सभी सवालों के जवाब आपको मैं इस पोस्ट में दूंगा तो Call Barring के बारे में जाने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें |

Call barring meaning in hindi

यह भी पढ़ें – किसी नंबर का Call Detail कैसे निकालें ?

Call Barring क्या होता है ? | What Is Call Barring ?

आज कल सभी मोबाइल फ़ोन रखतें है और बहोत सारे लोग अपने फ़ोन से परेशान होते है क्योंकि उन्हें कभी अपने फ़ोन से छुटकारा नहीं मिलता वह भी आप्शन ढूंढते रहतें है की कैसे बिना फ़ोन बंद किये अपने Incoming Call Block कर सकतें हैं तो मैं आपको बताना चाहूँगा की सारी सुविधाएँ आपके फ़ोन में पहले से ही उपलब्ध हैं केवल आपको उन सेटिंग्स के बारे में पता नहीं है | चाहे आपका कोई भी फ़ोन वो (Android,IOS) या भी छोटा keypad फ़ोन सभी में यह सुविधा होती है की आप अपने Incoming Call और Outgoing Call को रोक सकतें है इसे ही Call Barring कहतें है |

Call barring meaning in hindi

Call Barring meaning in hindi को आप आसानी से समझ सकतें है क्योंकि Call का मलतब तो आपको आपको पता ही है Barring का मतलब है अवरोध या रोकना इस प्रकार Call Barring का मतलब होता है किसी भी प्रकार के Call को रोकना अर्थात चाहे वह Outgoing Call हो या Incoming Call आप अपने फ़ोन के Call Barring सेटिंग में जाकर दोनों सुविधा को बंद कर सकतें है जब ही आप Call barring Active करतें है आपसे Call Barring Password डालने के लिए कहा जाता है जिसे डालकर आप इसे active करते हैं |

Call से आप सभी प्रकार के Call को Block कर सकतें है पर यदि आप चाहतें है की केवल Incoming Call Block हो या सिर्फ International Incoming Call Block हो तो यह भी सुविधा आपके पास है इसमें आपको अलग अलग आप्शन दिए गये है की आप किस प्रकार की कॉल को BLock कर सकतें है जिस भी प्रकार के कॉल से आप परेशान है उसे block कर सकतें है उम्मीद है मैं आपको Call barring meaning in hindi को समझा पाया हूँ | अब आपको मैं निचे जानकारी दूंगा की Call Barring सुविधा में आपको कितने प्रकार के कॉल को Block करने का आप्शन मिलता है |

Call Barring Blocking Call Types

Call Barring code या Call Barring Password का Use करके आप निम्न प्रकार के कॉल को Block कर सकतें है इसमें भी आपको आप्शन मिलता है की आप केवल इनमे से किसी एक प्रकार के कॉल को भी block कर सकतें है |

  • Incoming Call
  • Outgoing Call
  • Roaming Incoming Call
  • International Incoming Call

जिस भी कॉल Type को आप Barred करने जायेंगे तो आपसे Password माँगा जायेगा मैं आपको निचे बताने वाला हूँ की Call Barring Password क्या होता है |

Call Barring Password क्या होता है ?

जब भी आप अपने फ़ोन में Call Barring को active करतें है तो Phone में आपको Call Barring Password डालना पड़ता है तभी आपके Incoming या Outgoing Call block होते है और इसके बिना आप अपने Call Barring feature का Use नहीं कर पाएंगे तो आपको मैं यही बताऊंगा की इसका Password कैसे पता करें क्योंकि बहोत लोग इसके बारे में नहीं जानते और समझते हैं की यह Sim कंपनी की तरफ से प्रोवाइड की जाती है और Internet पर अपने sim के नाम से Password ढूंढते हैं जैसे – call barring password jio , call barring password Airtel पर उनको प्राप्त नहीं होता |

आप कोशिश भी करेंगे और Coustomer Care से बात करने के बाद भी आपको Password प्राप्त नहीं होगा क्योंकि यह Sim की सुविधा नहीं होती बल्कि आपके फ़ोन की सुविधा होती है और आपके पास कोई भी फ़ोन को आप इसे इस्तेमाल कर सकतें हैं |

Call Barring Password कैसे ढूंढे ?

जैसा की मैंने बताया यह Feature फ़ोन में होता है Call Barring Code या Password भी आपके फ़ोन में ही होगा केवल आपको उस Password को जानना होगा बहोत से फ़ोन में “0000” Call Barring Default Password होता है पर यदि आपके फ़ोन में 0000 Default पासवर्ड नहीं है तो आप Internet पर Search कर लीजिये जैसे मेरे पास MI Phone है तो मैं Google में “Call Barring Password Mi” Search करूँगा तो मुझे जवाब मिल जायेगा |

Call Barring को कैसे Active और Deactive करें ?

अपने फ़ोन में Call Barring को Active और deactive करना बहोत ही आसान है केवल आपको अपना Call Barring Password पता होना चाहिए और आप इसे किसी भी फ़ोन में कर सकतें है मेरे पास Mi का फ़ोन है तो मैं Example में आपको Mi के फ़ोन के Image से समझाऊंगा की Call Barring को किस प्रकार Activate और De – Activate कर सकतें है |

Call Barring Activate कैसे करें ?

सभी मोबाइल में Call Barring की सेटिंग में थोडा अंतर होगा पर यदि आप किसी भी फ़ोन की Call Settings में जायेंगे तो आपको यह Option आसानी से मिल जायेगा | Call Barring Activate करने के लिए आप निचे दिए गये Steps को फॉलो करें | मैं आपको सबसे आसान तरीका बताने वाला हूँ जिससे आप बहोत आराम से इसे activate कर पाएंगे |

  • सबसे पहले अपने Phone के Call Dialer Application को ओपन करें | इसमें क्लिक करते ही आपके पास 2 आप्शन मिलते है |
Phone Dialer
  • इसके बाद आपको सेटिंग्स पर क्लिक करना है तो आप कॉल सेटिंग्स वाले मेनू में पहुँच जायेंगे |
Call settings Option
  • फिर आपको दिए गये आप्शन में से Advance Settings Option को सेलेक्ट करना है |
advance call setting
  • Advance Settings को ओपन करने पर आपको Call Barring आप्शन मिल जायेगा जिसे सेलेक्ट करके ओपन करें |
call barring option
  • Call Barring स्क्रीन में आपको बहोत से आप्शन मिलेंगे जहाँ से आप सभी Outgoing Call तथा Incoming Call को बंद कर सकतें है | आपको जो भी बंद करना है उसे सेलेक्ट करें |
active Call Barring
  • जैसे की आप किसी आप्शन को क्लिक करके एक्टिव करेंगे आपको Call Barring Password माँगा जायेगा | जिसको डालने के बाद Call Barring Activate हो जायेगा |
call baaring

Call Barring De – Activate कैसे करें ?

Call Barring De – Activate करने के लिए भी आप ऊपर दिए गये Step को फॉलो करें Call Barring वाले Screen में ही आपको Cancel All या जिसको भी De- Active करना है उस आप्शन पर क्लिक करें तथा इसके लिए मैं आपको एक और तरीका बताऊंगा जिसमे आप एक्टिव और डी एक्टिव दोनों कर पाएंगे |

  • सबसे पहले अपने Smartphone की सेटिंग्स में जाएँ |
Phone Settings Option
  • वहां सर्च में जाकर Call Barring सर्च करें |
call barring search
  • इसके बाद आपको Call barring आप्शन दिखेगा जिसमे क्लिक करके आप Call Barring के सेटिंग में पहुँच जायेंगे | यहाँ आप Cancel All पर क्लिक करके Call Barring को बंद कर सकतें है |

Call Barring Password कैसे बदलें ?

Call Barring के Password को बदलना बहोत ही आसान है केवल आपको Call Barring के Settings में है और सबसे लास्ट में आपको Change Call Barring Password का आप्शन मिल जायेगा जैसे ही आप उसमे क्लिक करें आपको Password बदलने का आप्शन मिल जायेगा केवल आपको Current password याद होना चाहिये | सबसे पहले Current Password को डालें इसके बाद New Password और Confirm New Password में अपना नया पासवर्ड डालने आपका नया पासवर्ड बन जायेगा |

call barring password

Call Barring Default Password List

मैं निचे कुछ Phone के Call Barring Default Password की लिस्ट दे रहा हूँ जिसके माध्यम से आप अपने फ़ोन की Default Password को जन पाएंगे | बाकि दिया गया Password यदि काम नहीं करता तो आप Internet से पता कर पाएंगे जैसा की मैंने ऊपर बताया है |

SmartphoneCall Barring Default Password
OnePlus0000
Xioami0000
Samsung0000
Realme0000
Oppo0000

Conclusion

Call Barring सेटिंग्स को ओपन करने का सबसे सरल तरीका सेटिंग्स में जाकर Call Barring सर्च करना है |Call barring meaning in hindi जुडी सभी जानकारी मैंने आपको ऊपर पोस्ट में दी है इसके आलावा कोई और सवाल आपके पास हैं तो मुझे कमेंट करके जरुर बताएं |

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *