किसी नंबर का Call Detail कैसे निकालें ? | Call History 202

क्या आप भी जानना चाहतें है की किसी का Call Details कैसे निकला जा सकता है (How to get call history of any number? )तो हम आपको आज बतायेंगे की आप किस प्रकार किसी भी व्यक्ति का कॉल Details आसानी से निकला पाएंगे | अगर आपके पास Jio ,VI – Vodafone Idea,या Airtel का नंबर है तो आप यह काम कर पाएंगे |

How to get call history of any number

और जाने :- जिओ सिम का नंबर कैसे पता करें ?

आप यदि पोस्ट पढ़ रहें हैं इसका मतलब यह है की आपको भी अपने किसी नंबर की call History की जानकारी की आवश्यकता होगी हमारे द्वारा बताये गये प्रक्रिया में आप अपने Mobile Number की Call History के साथ साथ दुसरे किसी (Call details other number) का भी Call Details देख पाएंगे |

यदि आपके पास Postpaid Sim है तो आपको आपके Bill और Call Charges के साथ पूरा Call Detail भेजा जाता है पर Prepaid Sim में आपको यह सुविधा प्राप्त नहीं होती लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है हम आपको वह तरीका बतायेंगे जिससे आप बिना किसी परेशानी के Call History Online Check कर पाएंगे |

क्या कॉल हिस्ट्री जानना संभव है ? | Is it possible to get call History Of Any Number

ज्यादातर लोगो को लगता है की Call Details Other Number ( Call details of any number ) या खुद के नंबर का निकलना मुश्किल काम होता है और यदि किसी के द्वारा इसे अपने Phone से Delete कर दिया जाये फिर तो यह असंभव होता है लेकिन ऐसा नहीं है दोस्तों हम आपको ऐसा आसान तरीका बतायेंगे जिससे आप किसी भी व्यक्ति का Call Details आसानी से निकल पाएंगे | भले ही उसके द्वारा अपने Phone से Call History Delete ही क्यों न कर दी गई हो |

अब सवाल यह उठता है की यह काम आप कैसे कर सकतें है तो हम आपको Step By Step बतायेंगे की आप यह कार्य किस प्रकार कर पाएंगे |

How To Get Call History Of Any Number ? | किसी नंबर का Call History कैसे निकलें ?

सभी Telicom Company के में Call Details निकालने की प्रक्रिया अलग – अलग है जिसमे हम आपको Airtel,VI और Jio की Call Details निकालने के तरीके के बारे में बतायेंगे | आपको केवल Jio के लिए अलग Website और Airtel,Vi के लिए अलग अलग Website,App या तरीको को अपनाना होगा तभी आप Free में Online Call History Check Any Number कर पाएंगे ( Call history of mobile number online free )

  • Jio Number Call History
  • Aritel Number Call History
  • VI (Vodafone idea ) Call History

हम आपको Step By Step बतायेंगे की अलग अलग टेलिकॉम कम्पनी का Call Details आप किस प्रकार निकल पाएंगे | How to get call details of any number

How to get call details of jio number?

Jio Sim में Call Detail निकालना बहोत ही आसान है केवल आपको कुछ छोटे Steps को फॉलो करना पड़ेगा इसमें आप Jio की Call Details को PDF Format में Download भी कर पाएंगे इसके लिए आपको Jio की Official Website या My Jio Application का उपयोग करना पड़ेगा |

नीचें दिए गये Steps को फॉलो करें | जिसमे हम Jio App का उपयोग करके Call History निकालेंगे |

  • सबसे पहले आपको Playstore में जाकर My Jio App Install करना होगा जरुरी नहीं है (आपके फ़ोन में वह Sim लगा है या नहीं यह जरुरी नहीं है केवल आपको उस Jio Number पर गये OTP की जरुरत होगी )
  • App Install होने के बाद आपको उस Number को डालना है जिसका आपको Detail देखना है | फिर आये हुए Otp को डालकर लॉग इन करें |
  • इसके बाद स्क्रॉल करके निचे UsageDetails पर Click करें | या आप Side में बने 3 लाइन पर क्लिक करके सीधे My Statement में जा सकतें है |
Jio Call Details
  • usage Deatils ओपन करने के बाद आप Calls Option पर जाएँ |
  • इसके बाद निचे दी गये – “Do ou want to view detailed usage statement” पर क्लिक करें |
Call History Of Any Number
  • फिर आपको जिस भी Date का Detail चाहिए वो Date Select कर लें |
  • फिर आपको 3 Option मिलेगे Email Statement,Download Statement और View Statement आप 3 में से जो Option चुनना चाहें चुन सकतें है हम यहं View Option Select कर रहें है |
Call History Jio
  • इसके बाद आपको सभी Call और SMS का Detail दिखाई देने लगेगा |

तो अब आप जान ही गये होंगे की jio नंबर का कॉल हिस्ट्री (Call History Of Any Number) कैसे निकलते है |

Check Airtel Number Call Details

इसमें आप My Airtel App का उपयोग करके Call History चेक नहीं कर पाएंगे पर चिंता की कोई बात नहीं है हम आपको उससे भी आसान तरीका बतायेंगे जिससे आप Airtel Sim का कॉल Detail या airtel call history निकाल पाएंगे | यह सीधे आपके Email पर मेल कर दिया जायेगा | इसके लिए केवल आपको एक मेसेज भर करना होगा जिसके लिए SmartPhone की आवश्यकता नहीं होगी यह काम Keypad Phone से भी कर पाएंगे |

निम्न तरीके को फॉलो करके आप Airtel के किसी भी नंबर का कॉल Detail देख पाएंगे |

  • सबसे पहले अपने Phone में जिसमे Airtel का Sim लगा हो जिसकी Call Detail आपको जानना है | वह फ़ोन चाहिए होगा |
  • इसके बाद फ़ोन के मेसेज App को ओपन करें |
  • इसके बाद यह मेसेज टाइप करें – ” EPREBILL (जिस माह का Call Details चाहिए वो month) (आपका ईमेल ) इस उदाहरण से आप बेहतर समझ सकतें है | जैसे मुझे जनवरी का Call Detail चाहिए तो मैं – EPREBILL JAN support@Postdigit.com यह टाइप करूँगा |
  • फिर इस message को 121 में सेंड कर दें |
  • आपको मेल के माध्यम से Call Details भेज दिया जायेगा |
Airtel Call Deatils

इस आसान से तरीके को अपना कर आप किसी का भी कॉल डिटेल्स निकल सकतें है तो दोस्तों पता चल गया न की यह कितना आसान है तो आइये अब जानते है की VI – Vodafone Idea Call Details कैसे पता करें |

VI – Vodafone Idea Call Details

Vodafone Idea के एक होने के बाद इनदोनो के लिए एक ऑफिसियल वेबसाइट का उपयोग किया जाता है तो दोनों Number चाहे वह Vodafone हो या Idea एक ही तरीका Use होगा |

इसके लिए आपको VI App को Download करना होगा आपको यह details Email के माध्यम से प्राप्त होगा इसलिए App से ही आपको अपना Email Add करना पड़ेगा तभी आप Deatils प्राप्त कर पाएंगे |

VI – Vodafone Idea Call Deatils जानने के लिए आपको निम्न तरीको को अपनाना होगा |

  • सबसे पहले तो आपको अपना Email Id App में अपने Mobile Number के साथ Update करना होगा |
    • Call Deatils लिए VI App को ओपन करें
    • इसके बाद My Account में जाएँ |
    • Recharge हिस्ट्री और prepaid बिल में जाएँ |
    • इसके बाद आपको ईमेल बिल का आप्शन मिलेगा
    • ईमेल बिल को सेलेक्ट करने पर month शो होगा |
    • आपको जिस माह का डिटेल चाहिए उसपर क्लिक कर दें
    • आपको आपके registerd मेल पर कॉल डिटेल का PDF प्राप्त हो जायेगा |

PDF Password प्रोटेक्टेड रहता है इसमें आपको जिसके नाम पर सिम है उसके नाम के पहले 4 अक्षर और मोबाइल नंबर के आखरी 4 डिजिट को डालना होता है |

  • मेसेज के माध्यम से Call Details पता करें |
    • जिस Number का Detail चाहिए उसी नंबर से आपको EBILL (माह का नाम ) इसके बाद 12345 पर सेंड करना होगा Ex. – EBILL JAN इसे 12345 पर भेज दें |
  • दोनों तरीको को में से आप किसी एक तरीके को अपनाये और इसके बाद आपके Mail पर Call Details को भेज दिया जायेगा | जिसे ओपन करने के लिए आपको Password की आवश्यकता होगी
  • password आपके नाम का पहला 2 अक्षर और आपके Mobile Number का आखरी 4 अंक होगा |

Call history of mobile number

इसके आलवा एक और तरीका है जो आप अपने बच्चो के फ़ोन में इस्तेमाल कर सकतें है कोई भी Tracker एप्लीकेशन डालकर आप अपने बच्चो पर निगरानी रख सकतें है यह तरीका थोडा गलत है पर आप अपने बच्चो पर इसका इस्तेमाल कर सकतें है | जिससे कॉल हिस्ट्री के आलवा उनके और भी डिटेल्स आपको पता चल पाएंगे यह फ्री और पेड दोनों तरह के होंते है | यदि इसके बारे में ज्यादा जानना चाहतें है तो इस पोस्ट पर कमेंट करके बताएं |

यह 4 तरीके है जिनके माध्यम से आप अपना या Call history any number पता कर सकतें है तो दोस्तों यदि आपको बताये गये तरीके के अलावा और कोई जानकारी पता है तो हमसे जरुर शेयर करें साथ ही आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो वह भी जरुर पूछे | उम्मीद है हम आपको How to get call history of any number सही तरीके से समझा पाए हैं |

FAQ

how to get call history of any number ?

इस सवाल का जवाब आपको इस पोस्ट को पढ़ कर मिल जायेगा हमने यह केवल Airtel ,Jio और Vi – Vodafone Idea के ही Call Details निकलने के बारे बताया है |

how to get call details of any number without otp ?

यदि आप Jio का details जानना चाहतें है तो आपको My Jio App में पहले से Registerd होना होगा इसके अलावा बाकि Airtel Idea में आपको Sim आवश्यकता होगी |

Is it possible to get call history of any number?

बिलकुल यह संभव है पर आपको सामने वाले के सिम की OTP की आवश्यकता होगी तभी आप ऐसा कर पाएंगे परन्तु ऐसा आप सामने वाली की जानकरी में ही करें और बिला OTP के कॉल हिस्ट्री देखना संभव नहीं है |

how to get call records of any number in india

भारत में आपको केवल मेरे बताये तरीके से ही कॉल डिटेल्स पता चल पायेगा इसके अलवा और कोई भी तरीका नहीं है जिससे आप किसी का कॉल डिटेल्स फ्री में या आसानी से देख पाएंगे क्योंकि किसी भी व्यक्ति का कॉल डिटेल्स एक निजी जानकारी होती है जो केवल टेलिकॉम कंपनी के पास ही होती है जिसे आम व्यक्ति को नहीं दिया जाता है |

15 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *